महिला मोर्चा ने जिला कार्यालय पर महिला मोर्चा की जिला प्रभारी डॉ बबीता सहोत्रा आनंद का हरिद्वार आगमन पर किया जोरदार स्वागत…..

हरिद्वार:–भाजपा जिलाकार्यालय में हरिद्वार महिला मोर्चा ने किया जिलाप्रभारी का जोरदार स्वागत
और आशा कार्यकत्रियों को मेडिकल किट देकर किया सम्मानित
महिला मोर्चा ने भाजपा जिला कार्यालय पर महिला मोर्चा की जिला प्रभारी डॉ बबीता सहोत्रा आनंद का हरिद्वार आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ बबिता सहोत्रा आनन्द, जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, महिला मोर्चे की प्रदेश महामंत्री अन्नु कक्कड़, जिलाध्यक्ष रीता चमोली, विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र राठौर, महानगर देहरादून की जिलाध्यक्ष कमली भट्ट ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुवात की जिला मुख्यालय पहुंची डॉ बबीता सहोत्रा आनन्द का कार्यकर्तों द्वारा फूल मालाओं पहना कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. बबिता सहोत्रा में आशा कार्यकर्त्ता बहनों को मेडिकल किट देकर सम्मानित किया।

इस दौरान उन्होंने महिला मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर गहन चर्चा चर्चा की गई. उन्होंने भाजपा महिला मोर्चे द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों की सराहना की , महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रितु भूषण खण्डूरी के नेतृत्व में सराहनीय कार्य कर रहा है लॉकडाउन के दौरान महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं द्वारा मेडिकल किट ,कोरोना वायरस से बचाव के लिए सैनिटाइजर का छिड़काव, मरीजों को मास्क दिए जाने और अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया पर आभार जताया. साथ ही बहनो के कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगो को वेक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा की सरकार ने ही महिलाओं को आत्म सम्मान से जीने का अधिकार दिया है। महिलाओं के विकास के बिना देश और समाज का विकास अधूरा है, इसीलिए सरकार ने बच्चियों को सशक्त बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, नंदा गौरा योजना ,उज्ज्वला योजना ,महिला सामर्थ्य योजना ,महिला प्रशिक्षण और रोजगार कार्यक्रम योजना चलाकर बहनों को सशक्त किया है अन्नु कक्कड़ जी ने कहा कि मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी_किट वितरित की जा रही है सरकार की कोशिश है कि प्रसव उपरांत माँ और नवजात बच्ची को जरूरत की सभी सामग्री बिना किसी भागदौड़ के उन्हें उपलब्ध हो। लैंगिक असामनता को दूर करना तथा माँ-बच्ची को स्वस्थ, स्वच्छ व पोषक जीवन देना इस योजना का उद्देश्य है कमली भट्ट जी ने कहा कि
साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा महिला मोर्चा को चुनावी रणनीति के साथ काम करना है, बहनों को बूथ स्तर तक भा ज पा की रीति नीति को पहुंचाना है।
रीता चमोली और रविन्द्र राठौर ने प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय मोदी जी के द्वारा लगभग 456 मिलियन से अधिक लोगो को कोविड 19 से सुरक्षा के लिए निःशुल्क टीकाकरण करवाया जा चुका है,, विधानसभा 2022 के चुनाव में महिला मोर्चे के सहयोग से भा ज पा ऐतिहासिक जीत हासिल करेगा,,
कार्यक्रम में मालती शर्मा, ममता भंडारी,अर्चना, सीमा , सुदेश बहनो को मेडिकल किट देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का सचालन महामन्त्री रीमा गुप्ता, प्रतिभा चौहान ने किया, कार्यक्रम में रजनी वर्मा,रेणु शर्मा, मनु रावत,,ममता गौतम,आमरीन, गोमती मिश्रा,प्रभा भट्ट,पुष्पा बुडाकोटी,शोम्पा, सुमन जी किरण जी ,सीमा जी ,पूनम जी,हेमा जी,आशा जी,नीलम जी, कुसुम जी ,कलावती जी, सोनिया जी,अतुल जी ,चंद्रा जी,सुनीता जी,विमला ढोडियाल, संतोष सैनी ,शीतल पुण्डीर, सरिता अमोली ,शर्मिला बगवाड़ी,गुड्डी कश्यप,सुखमीत कौर,नेहा सैनी,रजनी चौहान,अनिता,मनजीत कौर छवि पन्त,मृदुला सिंघल, पूनम मखीजा आदि शामिल है

You may have missed