उत्तरांचल राज्य ऑगनबाडी कर्मचारी पंचायत के एक प्रतिनिधि मण्डल ने… बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से उनके कार्यालय पर मिलकर अपनी मांगों से कराया अवगत….

हरिद्वार:–उत्तरांचल राज्य ऑगनबाडी कर्मचारी पंचायत का एक प्रतिनिधि मण्डल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष माननीय मदन कौशिक से उनके कार्यालय पर मिला। इस दौरान अनु रानी ने से कहां कि कल के अखबारो से हमे ज्ञात हुआ है कि हमारे क्रमश आगनवाडी 1000 रुपये और सहायिका के500 स्पपे मानदेय बढोतरी की सरकार तैयारी कर रही है लेकिन इतना कम मानदेय बढोतरी से हम सब बहुत निराश है
21 जौलाई को हम सब आपसे मिले थे आपने आश्वासन दिया था कि सरकार सम्मान जनक मानदेय बढोतरी करेगी।


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक कहाँ कि परेशान होने जरूरत नही है जल्दी ही विभागीय मंत्री और मुख्य मत्री से मिलकर और ज्यादा मानदेय बढोतरी पर विचार विर्मश किया जायेगा। आश्वासन मिलने पर पर प्रदेश महामंत्री उमा देवी और सभी ने उनका धन्यवाद दिया।
प्रतिनिधि मण्डल मे शामिल पराधिकारी धनवती चौहान,ममता बादल,अन्नू रानी रश्मि हसरत बबली शामिल रही।

You may have missed