एसएसपी ने हरिद्वार में कई उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल….किसको कहाँ भेजा देखे लिस्ट…

तनवीर अली हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने जिलें में कई उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। दरोगा मनोज ममगई को मंडावर चौकी से अमानतगढ़ चौकी प्रभारी, बृजपाल सिंह को थाना भगवानपुर से जगजीतपुर चौकी इंचार्ज, थाना झबरेड़ा पर तैनात नवीन चौहान को चौकी प्रभारी तेजूपुर बनाया गया है। थाना कनखल से विनय मोहन द्विवेदी को रायसी चौकी प्रभारी बनाया गया है। अमानतगढ़ चौकी प्रभारी अमीर खान को थाना भगवानपुर, संजय रावत को कोतवाली लक्सर से कोतवाली गंगनहर, नवीन नौटियाल को पुलिस लाइन से थाना झबरेड़ा, शैलेंद्र ममगई को थाना भगवानपुर, मनोज रावत को तेज्जूपुर से थाना झबरेड़ा भेजा गया है। रणवीर सिंह चौहान को रायसी पुलिस चौकी से कोतवाली रुड़की भेजा गया है। सतेंद्र नेगी को जगजीतपुर चौकी से मंडावर चौकी व यशवीर सिंह को कोतवाली लक्सर से कनखल थाने भेजा गया है।

एसएसपी ने हरिद्वार में कई उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल….किसको कहाँ भेजा देखे लिस्ट…

You may have missed