रानीपुर कोतवाली का एएसपी ने किया अर्धवार्षिक निरीक्षक….

हरिद्धार की रानीपुर कोतवाली का आज हरिद्वार की एएसपी विशाखा अशोक भदाणे ने अर्धवार्षिक निरिक्षण किया । उन्होंने कोतवाली भवन मालखाने और असलहा की जाँच की।एएसपी ने कोतवाली परिसर में सफाई वयवस्था बनाएं रखने कोतवाली भवन की मरम्मत करने के अलावा असलहे, चौक चौराहों पर लगे कैमरों को भी दरुस्त करने और उपकरणों के इस्तेमाल करने के लिए रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुन्दन सिंह राणा को निर्देश दिए।

You may have missed