प्रदेश में आज कोरोना वायरस के कितने मामले आए सामने संक्रमण से कितनी हुई मौत कितने हुए ठीक देखें आंकड़े

तनवीर अली हरिद्वार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी के बाद अब घटने शुरू हो गए हैं। आज बुधवार को 37 नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण से 00 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 342283 हो गई है। हालांकि इनमें से 328304 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। आज 576 मामले एक्टिव हैं, जबकि 7366 की मौत हो चुकी है। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 42 रही।

देखें जिलेवार आकड़ें,

प्रदेश में आज कोरोना वायरस के कितने मामले आए सामने संक्रमण से कितनी हुई मौत कितने हुए ठीक देखें आंकड़े,

You may have missed