सीओ बुग्गावाला ने पुलिस कार्यालय, शाखा एसआईएस, AHTU, SIS व अन्य शाखाओं का अद्ववार्षिक निरीक्षण किया…

क्षेत्राधिकारी बुम्गावाला द्वारा किया गया पुलिस कार्यालय, शाखाओं का निरीक्षण सीओ बुग्गावाला द्वारा पुलिस कार्यालय, शाखा एसआईएस, AHTU, SIS व अन्य शाखाओं का अद्ववार्षिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान सभी शाखाओ में अभिलेखों को गहनता से चैक किया गया साथ ही निर्देशित किया गया कि जो अभिलेख अध्यवधिक नही हैं उन्हें तत्काल 15 दिवस के बीच अध्यवधिक करते हुए अनुपालन से अवगत कराएंगे।

उक्त अवसर पर SIS शाखा प्रभारी राकेन्द्र सिंह कठैत, AHTU शाखा प्रभारी मनोज मैनवल, व शाखाओं में नियुक्त सभी कर्म गण मौजूद रहे।

You may have missed