प्रदेश में कोरोनावायरस के कितने मामले आए सामने….संक्रमण से कितनी हुई मौत…. कितने हुए ठीक…देखें आंकड़े…

तनवीर अली हरिद्वार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी के बाद अब घटने शुरू हो गए हैं। आज रविवार को 42 नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण से 01 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 341179 हो गई है। हालांकि इनमें से 326763 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। आज 1094 मामले एक्टिव हैं, जबकि 7339 की मौत हो चुकी है। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 112 रही।

देखे जिलेवार आंकड़े,


उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 341179

उत्तराखंड मे 326763
लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये

उत्तराखंड में 1094 केस एक्टिव

उत्तराखंड में कोरोना के (42) मामले आये सामने,आज कोरोना से 1 की मौत

देहरादून05 हरिद्वार05
पौड़ी00 उतरकाशी09 टिहरी02 बागेश्वर02
नैनीताल07 अलमोड़ा00
पिथौरागढ़00
उधमसिंह नगर07
रुद्रप्रयाग04 चंपावत00 चमोली01

You may have missed