प्रदेश में आज कोरोना वायरस के कितने मामले आए सामने…..संक्रमण से कितनी हुई मौत….कितने हुए ठीक… देखें जिलेवार आकड़ें….

तनवीर अली हरिद्वार:—प्रदेश में कोरोना वायरस के हालात सुधरने शुरू हो गए है।प्रदेश में आज कोरोना के मात्र 149 मामले आये सामने,जबकि संक्रमण से 5 मरीजों की कोरोना से हुई मौत,ठीक होने वाले मरीज आज रहे 152 ,प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुआ 2877 ,

जिलेवार आकड़ें।

आज देहरादून में 43, हरिद्वार में 12 , नैनीताल में 14 , पौड़ी गढ़वाल में दो , पिथौरागढ़ से 12, रुद्रप्रयाग में दो , टिहरी गढ़वाल में 1, उधम सिंह नगर में 10, उत्तरकाशी में आठ , चंपावत में 13, चमोली में छह , बागेश्वर में पांच, और अल्मोड़ा में 21 कोरोना के मामले आए सामने।

जनपद हरिद्वार में धीरे धीरे कोरोना संक्रमण के हालात सुधरने लगे हैं। आज जनपद में 10 कोरोनावायरस के मरीज आए हैं जबकि एक मरीज की मौत हुई है। जिले के अस्पतालों में 27 मरीज भर्ती हैं जबकि होम आइसोलेशन में 298 लोग हैं कुल जिले में इस समय 326 एक्टिव किए हैं सीएमओ डॉ एस के झा ने सभी से कोविड-19 की गाइडलाइन कापालन करने को कहां है, मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें,

You may have missed