हरिद्वार पुलिस को मिली होम्योपैथिक दवा कि खेप….आर्सेनिक एलबम 30 कि मिली 2000 डोज/किट…. शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में करेगी वृद्धि…

हरिद्वार पुलिस को मिली होम्योपैथिक दवा कि खेप….आर्सेनिक एलबम 30 कि मिली 2000 डोज/किट ; शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में करेगी वृद्धि
भय व विषाद जैसी मानसिक समस्या को करेगी शांत

आज जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, हरिद्वार डॉ. विकास ठाकुर द्वारा अपने सहयोगी डॉ. ओ.पी. नौटियाल, डॉ. डी.पी. रतूड़ी, श्री आलोक व श्री अशोक के साथ मिलकर श्रीमान एसएसपी हरिद्वार सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस जी से मुलाकात कर होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एलबम 30 कि 2000 डोज/किट फ्रंट लाइन वारियर्स की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतू हरिद्वार पुलिस को प्रदान की गई।

You may have missed