विजयदशमी के पावन पर्व पर साइबर सेल ने लौटाए रु 25000
हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराध के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राइम सेल को साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था। आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर सेल के मोबाइल नंबर या कार्यालय में दी जा रही है जिस पर साइबर क्राइम सेल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है तथा साइबर सेल को सफलता भी प्राप्त हो रही है ।
साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित के 25 हजार वापस दिलाएं। मंगलौर निवासी मोहम्मद इकराम द्वारा ट्रैक्टर खरीदने में हुई धोखाधड़ी की शिकायत साइबर क्राइम सेल को की मोहम्मद इकराम से ट्रैक्टर खरीदने के नाम पर 25 हजार का एडवांस phonepe app के माध्यम से ठगा गया।
शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए नोडल अधिकारी साइबर क्राइम सहायक पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सेल निरीक्षक मनोज कुमार मेनवाल द्वारा शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जांच की। ठगी का शिकार हुए मोहम्मद इकराम olx के माध्यम से ट्रैक्टर खरीदने के लिए 25 हजार एडवांस धन देने की बात की गई थी। ठगी करने वालो ने फोन-पे-ऐप के माध्यम से pay रिक्वेस्ट भेजी। धोखाधड़ी कर बैंक खाते से 25 हजार की धनराशि निकाल ली।लेकिन रेखा यादव की सूझबूझ से ठगी का शिकार हुए मोहम्मद इकराम के 25 हजार वापस दिलवाए। शिकायतकर्ता ने साइबर सेल के अधिकारियों की जमकर सराहना की।
OLX पर ठगी से बचने के उपाय
ओ एल एक्स पर सामान खरीदते या बेचते समय ओएलएक्स द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को अवश्य पढ़ें कभी भी किसी व्यक्ति से सामान खरीदने के लिए एडवांस में पेमेंट ना करें। याद रखें यूपीआई पेमेंट करते वक्त यूपीआई पिन का इस्तेमाल केवल धनराशि को देने के लिए किया जाता है ना की धनराशि को प्राप्त करने के लिए । किसी भी पे रिक्वैस्ट को प्राप्त होने पर कभी भी पे ऑप्शन को स्वीकार ना करें उसे रिजेक्ट कर दें, नहीं तो आप भी धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं।
यदि आपके साथ किसी भी प्रकार की साइबर ठगी हो जाती है तो तत्काल उत्तराखंड पुलिस की साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 155260 या नजदीकी पुलिस स्टेशन/साइबर क्राइम सेल से संपर्क करें। आपके द्वारा समय पर दी गई सूचना ही आप की धनराशि को वापस कराने में मदद कर सकती है
साइबर क्राइम सेल के निर्देश
किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें, QR कोड कभी भी स्कैन ना करें। अज्ञात द्वारा की गयी वीडियो कॉल को एक्सेप्ट न करे , यदि आपको वीडियो काल कर ब्लैक मेल किया जा रहा है तो तुरन्त साईबर क्राईम सैल हरिद्वार के दिये गये साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 155260 पर सम्पर्क करे ।जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें।
शिकायतकर्ता के द्वारा साइबर सैल के उक्त कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए नोडल अधिकारी साइबर क्राइम एवं सुश्री रेखा यादव व पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती कमलेश उपाध्याय जी को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आवेदक द्वारा आमजनमानस को भी जागरूक करने हेतु संदेश दिया है।
निवेदनः-
आप सभी से निवेदन है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें, QR कोड कभी भी स्कैन ना करें। अज्ञात द्वारा की गयी वीडियो कॉल को एक्सेप्ट न करे , यदि आपको वीडियो काल कर ब्लैक मेल किया जा रहा है तो तुरन्त साईबर क्राईम सैल हरिद्वार के दिये गये साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 155260 पर सम्पर्क करे ।जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें।
साइबर क्राइम सेल टीम में,
1- निरीक्षक मनोज मेनवाल
2- कांस्टेबल शक्ति सिंह गुसाई
3- कांस्टेबल अरुण कुमार शामिल रहे।
साइबर क्राइम सेल
जनपद हरिद्वार
More Stories
कारगिल विजय दिवस को शौर्य विजय दिवस को धूमधाम से मनाए जाने के लिए….जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएस चौहान के अध्यक्षता में जिला सभागार में बैठक की गई आयोजित….
सिडकुल क्षेत्र में सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेतकर की नृशंस हत्या…. तीसरे की एंट्री होने पर पूर्व प्रेमी ने दिया घटना को अंजाम….मामले की जांच में जुटी पुलिस….
खनन विभाग की छापेमारी से अवैध खनन कारोबारियों में मचा हड़कंप…. डीएम के निर्देश पर हुई कार्यवाई में अवैध खनन कर रहे पोकलैंड, जेसीबी समेत कई वाहन किए सीज…. राज्य को राजस्व नुकसान पहुंचाने वालों को डीएम ने दी सख्त चेतावनी….