गंग नहर में अगले 20 दिन के लिए पानी किया गया बन्द…..गंगाबंदी में साफ-सफाई के साथ ही रख-रखाव और मरम्मत के किए जाएंगे कार्य….

हरिद्वार:
हरिद्वार से कानपुर तक जाने वाली गंग नहर अगले 20 दिन के लिए बन्द कर दी गई है।
वार्षिक रखरखाव और मरम्मत के लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने किया गंग नहर को हर वर्ष बंद किया जाता है।
कल शुक्रवार रात से गंगनहर में पानी बंद कर दिया गया है। भीमगोड़ा बैराज से रात से पानी को बंद कर अगले महीने दीपावली पर चालू किया जाएगा। गंगाबंदी के बीच साफ-सफाई के साथ ही सिंचाई विभाग की ओर से रख-रखाव और मरम्मत के कार्य किए जाएंगे।

हर वर्ष दशहरा पर्व की रात को गंगनहर को बंद कर दिया जाता है। इसके बाद दीपावली की रात को गंगनहर में पानी छोड़ा जाता है। बंद रहने की अवधि के बीच गंगनहर में मरम्मत और सफाई जैसे कार्य किए जाते हैं। शुक्रवार की मध्य रात्रि से गंगनहर बंदी कर दी जाएगी। सिंचाई विभाग उत्तरी खंड गंगनहर रुड़की के अधिशासी अभियंता ने बताया कि ऊपरी गंगनहर के वार्षिक रख-रखाव और अनुरक्षण संबंधी कार्य कराने के लिए शुक्रवार की मध्य रात्रि से चार नवंबर की मध्य रात्रि तक नहर बंदी रहेगी। उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ से नहरबंदी की अनुमति मिलने के बाद नहरबंदी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस बारे में विभाग के संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा के साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया है।
गंग नहर बन्द किए जाने से
हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान करने में परेशानी होगी।
एनसीआर और आसपास के क्षेत्र में भी हो सकती है पानी की किल्लत। श्रद्धालुओं के लिए हरकी पैड़ी पर होगा स्नान के लिए पर्याप्त जल।

You may have missed