आंगनबाड़ी केन्द्र में धनवती चौहान की अध्यक्षता में बैठक का किया गया आयोजन…..

तनवीर अली हरिद्वार की नगरी ज्वालापुर के मोहल्ला कोटरवान में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में धनवती चौहान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की अनदेखी करने को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रोष व्याप्त किया। बैठक में चर्चा की गई कि मुख्यमंत्री ने सभी विभागो को जैसे अतिथि, शिक्षकों,
उपनल कर्मचारियों, मनरेगा कर्मियों राजकीय, पॉलिटेनिक, संविदा कर्मियों व पुलिसकर्मियों को सौगत दी। लेकिन कोरोना काल में आंगनवाडी
कार्यकर्ताओं ने कोविड़-19 में घर-घर जाकर कार्य किया और टी.एच.आर घर-घर जाकर वितरण किया। इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की अनदेखी की है। धनवती चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा कही
भी आंगनवाड़ी कार्य को नहीं सराया गया। जब कि अंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका हर विभाग का सहयोग करती है। वहीं, पल्स पोलियों कार्य बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर जाकर कोविड़-19 की आयवर मैकटिन गोली वितरण करना उससे पहले 2020 में कोविड़-19 का सर्वे किया।

जिस समय हर व्यक्ति एक दूसरे मिलने के लिये भी कतरा रहे थे। उस वक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं
सहायिकाओं ने अपने परिवार की परवाह किये बिना कोविड़-19 का घर-घर जाकर सर्वे कार्य किया।
जब कि उस समय डीएम हरिद्वार ने आश्वासन दिया कि आप लोगों कोबइसका अलग से मानदेय दिया
जायेगा। लेकिन अभी तक फुटी कोड़ी भी नहीं मिली है। गीता नेगी ने बताया कि अभी 5 जुलाई को भी घर-घर जाकर जानकारी ली कि कितने मतदाताओं को वैक्सीन लग गई है। फिर भी मुख्यमंत्री ने हमें कहीं पर भी नहीं सराहा है। इस विषय से अंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं में रोष व्याप्त है।

ममता बादल ने बताया कि मार्च 2020 से अब तक भवन किराया नहीं मिला अन्य संधान का जो पैसा आंगनवाड़ी के मानदेय से कटता है। उसका भी हमारे पास कोई प्रूफ नही है। मोबाइल में सी.बी.ई. के पैसे भी अभी तक नहीं मिला है। यदि इस प्रकार से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ व सहायिकाओं की अनदेखी की गई तो वह कैसे काम कर पाएगी।


बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता बादल, अन्नू रानी, किशोदा सैनी, पिंकी, मोना कुमारी, प्रतिभा,
स्नेह लता, सरिता दुबे, हसरत,नबबली गोयल, रश्मि देवी, पुष्पा, हेमलता, सुनीता सिंह, सुनीता देवी,
संजय लता, मंजू शर्मा, प्रमिला चौहान, सविता चौधरी, कविता,सुमन आदि उपस्थित रही।

You may have missed