10 जुलाई को देहरादून में मुख्यमंत्री निवास के घेराव को लेकर….. शिवालिक नगर में स्थित कांग्रेस नेता महेश प्रताप राणा के कार्यालय पर की गई बैठक…..

तनवीर अली हरिद्वार:– रानीपुर विधानसभा के शिवालिक नगर मे महेश प्रताप सिंह राणा के कार्यालय पर दिनांक 10 जुलाई को देहरादून मे मुख्यमंत्री निवास का घेराव इन मुद्दों को लेकर करेंगे। प्रदेश मे बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, किसान बदहाली, महंगाई, कुंभ कोविड टेस्ट घोटाला, पेट्रोल डीजल महंगा,रसोई गैस महंगी के मुद्दे पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, सह प्रभारी दीपिका पांडे सिंह, पूर्व विधायक रामयश सिंह, पूर्व राज्य मंत्री डाक्टर संजय पालीवाल, जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल, ब्लाक अध्यक्ष गुलबीर सिंह, के आह्वान पर घेराव मे बढ चढ कर योगदान दे, इसमे महेश प्रताप सिंह राणा ने कहा की डबल ईंजन की सरकार फेल हो चुकी है प्रदेश मे भय भ्रष्टाचार चरम पर है रोज नए नए मुख्यमंत्री बनाकर यह साबित हो चुका है की इनके मंत्री लूट खसोट मे लगे है जनता से इनका कोई सरोकार नही है महंगाई चरम पर तथा उत्तराखंड की जनता के साथ बेईमानी हो रही है आने वाले चुनाव मे भाजपा का सूपडा जनता साफ कर देगी।

बैठक मे मनीराम बागडी जी, एल एस रावत, आईटी अध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा, श्रमिक नेता भाई विकास सिंह ,मेहर सिंह चीफ साहब,कुंवर सिंह बिष्ट, भाई अमित गोगना,लाल सिंह, डाक्टर सरीन,अमित तेजियान, राजेन्द्र कुमार,कमल जीत रोहिल्ला, कपिल रोहिल्ला,मोहन राणा,सुभाष शर्मा,भाई अभिषेक शर्मा ,भाई कानडवाल ,आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे ।

You may have missed