मादक व द्रव्य पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी को एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में….नशा तस्करी पर सिडकुल पुलिस का वार…एक तस्कर को गिरफ्तार कर,स्मैक की बरामद…

कोतवाली सिडकुल,नशा तस्करी पर पुलिस का वार, स्मैक के साथ तस्कर दबोचा*

एसएसपी हरिद्वार द्वारा मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के संबंध में दिए गए निर्देशों पर कोतवाली सिड़कुल पुलिस ने दक्ष एनक्लेव को जाने वाला मार्ग से दिनांक-17/08/25 को मुखबिर खास की सूचना पर सुबोध पाल नामक व्यक्ति को 09.80 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दबोचा।

पहले भी कई मुकदमों में आरोपी रह चुके सुबोध के खिलाफ बरामदगी के आधार पर कोतवाली सिड़कुल पर मुकदमा अपराध संख्या 411/25 धारा 8/21 NDPS एक्ट में पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*विवरण आरोपित-*
सुबोध पाल पुत्र ब्रह्मपाल निवासी शाकुम्बरी विहार कॉलोनी थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल पता ब्रह्मपुरी स्वाती पाल डेरी के पास रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार।

*आपराधिक इतिहास-*
1. मुकदमा अपराध संख्या 486 /2024 धारा 109/ 352 /351/(3)/(5)BNS।
2. मुकदमा अपराध संख्या 487/ 2024 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट।
3. मुकदमा अपराध संख्या 296 /2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट।
4. मुकदमा अपराध संख्या 262 /2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट।
5. मुकदमा अपराध संख्या 491 /2024 धारा 3/25आर्म्स एक्ट।
6. मुकदमा अपराध संख्या 411/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट।
7. मुकदमा अपराध संख्या 83 /2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश।

*बरामदगी-*
स्मैक 09.80 ग्राम ।

*पुलिस टीम सिडकुल-*
1. उप निरीक्षक शैलेंद्र ममगई
2. का0 कुलदीप सिंह
3. का0 कुलदीप डिमरी

You may have missed