533 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 तस्कर चढ़ा हरिद्वार पुलिस के हत्थे*
*नशा तस्करो के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी*
मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि -2025 को सफल बनाने के लिये SSP हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त करने के लिये अवैध मादक पदार्थो के तस्करो की कमर तोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के दृष्टीगत थाना पथरी द्वारा क्षेत्र में नियमित रुप से टीमें गठित कर सघन चैकिंग एवं सुरागरसी/पतारसी की जा रही है ।
उपरोक्त के क्रम में दिनांक 17-08-2025 की रात्रि को पथरी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान भट्टा तिराहा बहादरपुर जट मार्ग से एक आरोपी राकेश कुमार पुत्र देवेंद्र राम निवासी ग्राम गलाथी थाना धारचूला जनपद पिथौरागढ़ को 533 ग्राम अवैध चरस के साथ पकडा गया।
आरोपी के विरूद्ध थाना पथरी पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता आरोपी*
राकेश कुमार पुत्र देवेंद्र राम निवासी ग्राम गलाथी थाना धारचूला जनपद पिथौरागढ़।
*विवरण बरामदगी-*
533 ग्राम अवैध चरस
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 रोहित कुमार
2- हे0 कान्स0 सचिन रावत
3- कान्स0जितेंद्र पुंडीर
More Stories
फर्जी फौजी बनकर धोखाधडी करने वाला आरोपी आया दून पुलिस की गिरफ्त में…..लापता फौजी की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर….फौजी की जमीन को अपने ही साथी के कराया नाम….
जान जोखिम में डाल रहे चालकों पर लक्सर की कार्यवाही बिना हेलमेट…. तीन सवारी, नशे में गाड़ी चलाने सहित कई मानकों पर की गई चैकिंग…6 शराबी चालक आए कार्यवाही की जद में,सभी वाहन किए सीज…..
जानवर का शिकार करने जंगल की ओर जा रहे 3 संदिग्ध दबोचे… चैकिंग के दौरान थाना बुग्गावाला पुलिस को मिली कामयाबी…. आरोपियों के कब्जे से देशी बंदूक और 4 कारतूस किए बरामद….