उत्तरकाशी भीषण त्रासदी को लेकर यूथ कांग्रेस रानीपुर विधानसभा हरिद्वार उत्तराखंड द्वारा मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ज्वालापुर जटवाडापुल पर कैंडल जला कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा कर श्रद्धांजलि सभा की गई जिसमें सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस अथर अंसारी ने इस प्राकृतिक आपदा के समय सभी धर्म जाति से ऊपर उठकर अपनी क्षमता के आधार पर लोगों की मदद को आगे आए
समाज इस दुःख की घड़ी में अपने उत्तराखंड वासियों के हर समय हर तरह से साथ खड़ा है और हर संभव मदद करने के लिए भी तैयार हैं।
रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष गौरव चौहान ने कहा है कि हम इस दुःख की घड़ी में उत्तराखंड वासियों के साथ खड़े हैं उन्होंने बार बार इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं पर दुःख जताया है और भगवान से मृतकों ळकी आत्मा की शांति के लिए प्राथना भी की है और कहा है कि जल्द ही रानीपुर विधानसभा यूथ कांग्रेस के साथी उत्तरकाशी हर संभव मदत के लिए पहुंचेंगे।
उपस्थित रहें :- जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस लक्ष्य चौहान , अमित नौटियाल ब्लॉक अध्यक्ष , कांग्रेस पार्षद अकरम अंसारी , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष संजय सैनी जी , शहजाद कुरैशी जी , मनव्वर त्यागी जी, शादाब कुरैशी जी , इरशाद गॉड, शाहनवाज गॉड, सौरभ सैनी , जॉनी राजौर , समीर अंसारी , इरफान सलमानी , अजीम अंसारी , कय्यूम सलमानी , विकास शर्मा जी , अमित कुमार जी , आसिफ मलिक, अन्य साथी मौजूद रहे।
🙏🕯️🕯️🕯️🕯️🕯️🕯️🙏
आयोजक कर्ता :- गौरव चौहान विधानसभा अध्यक्ष रानीपुर
☎️9412999224
अथर अंसारी प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस उत्तराखंड
☎️9368426406
More Stories
लक्सर के नरोजपुर गांव के बरसाती नाले में गिरकर डूबने से सात वर्षीय कामरान की हुई मौत…परिजनों में मचा कोहराम…
पतंजलि योगपीठ के सामने नेशनल हाईवे की अचानक धंसी सड़क….पुलिस और एनएचएआई की टीम ने मौके पर पहुंच गड्ढे की मरम्मत का कार्य कराया शुरू…..
रायपुर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा….. घटना को अंजाम देने चोर को किया गिरफ्तार…लगभग 02 लाख की ज्वैलरी व नगदी हुई बरामद….