सीएससी सेंटर चौक बाजार में 30 बेड के ऑक्सीजन की सुविधा से लैस पाइपलाइन 15 बेड का पीडियाट्रिक वार्ड,लैब में अनेकानेक उपकरण……CMO शंभू कुमार झा और सीएससी सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर धीरेंद्र सिंह को सुपुर्द किए गए…..

CMO शंभू कुमार झा और सीएससी सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर धीरेंद्र सिंह को सुपुर्द किए गए विधायक आदेश चौहान ने कहा कि मैं अपनी क्षेत्रीय जनता के हर सुख दुख में हर समय खड़ा हुआ हूं क्षेत्र में अगर विकास की बात करें तो मेरे द्वारा क्षेत्र में बहुत सारे कार्य कराए जा रहे हैं चाहे रोजगार हो चाहे डेवलपमेंट हो चाहे किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता हो सभी कार्य कराए जा रहे हैं।

इस कार्यक्रम के अवसर पर अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि द्वारा क्षेत्रीय जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई इस अवसर पर स्थानीय पार्षद अनु मेहता महामंत्री आलोक चौहान वरिष्ठ गण शिव कुमार भगत मनोज सिखोला नंदकिशोर सरैया हरीश नरूला मयंक जैन रजनी वर्मा आनन्द सिंह नेगी प्रमोद सैनी योगेंद्र अग्रवाल नरेंद्र अग्रवाल आशीष मनोज ललित सचिन सैनी भगत जी विपिन सन्तोष सैनी संदीप मेहता अभिनव चौहान विनय श्रोत्रिय शिवम शिवम पटेल अंकुर पालीवाल सुरेन्द पाल अभिनन्दन जी अतुल जी अरविंद मंगल जी अनेक कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की ।

You may have missed