उत्तरांचल राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी पंचायत संगठन को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष माननीय मदन कौशिक जी का फोन आया उन्होंने कहा के एक शिष्टमंडल देहरादून में उनके आवास पर तुरंत पहुंचे मुख्यमंत्री जी से वार्ता होनी है मानदेय बढ़ोतरी को लेकर इसके अनुसार उत्तरांचल राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी पंचायत ने संयुक्त संघर्ष मोर्चा के सभी पदाधिकारियों को फोन पर जानकारी दी और तुरंत देहरादून अध्यक्ष जी के आवास पर पहुंचे वहां पहुंचने के बाद माननीय प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी मदन कौशिक जी ने हमारी वार्ता मुख्यमंत्री जी से कराई उसमें हमने आंगनवाड़ी कार्यकर्ती को 21000 और सहायिका को 18000 की घोषणा आज ही करने का अनुरोध किया।
शिष्टमंडल में उत्तरांचल राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी पंचायत की प्रदेश अध्यक्ष उमा रानी प्रदेश महामंत्री उमा देवी मीडिया प्रभारी अनु रानी हसरत सुनीता गीता नेगी आंगनवाड़ी कार्य कत्रीसेविका कर्मचारी यूनियन की प्रदेश महामंत्री चित्रकला जिला महामंत्री रजनी गुलेरिया सीमा सिंह मीना वर्मा पूनम सिंह राजकुमारी स्मृतिसंयुक्त मोर्चा में सम्मिलित दूसरे संगठनों की पदाधिकारी विमला गैरोला दीपा पांडे रंजीता अरोड़ा पूजा जोशी शमा परवीन आदि से फोन पर वार्तालाप करके मुख्यमंत्री से वार्ता की
भवदीय समस्त आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष मोर्चा उत्तराखंड के पदाधिकारी एवं सदस्यगण
More Stories
सिडकुल थाना क्षेत्र नवोदय नगर की घटना के चंद घंटों बाद ही पुलिस ने हत्यारे सिरफिरे प्रेमी को दबोचा… निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू किया भी बरामद….कातिल प्रेमी को प्रेमिका के कई और अफेयर होने का था शक…..
कारगिल विजय दिवस को शौर्य विजय दिवस को धूमधाम से मनाए जाने के लिए….जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएस चौहान के अध्यक्षता में जिला सभागार में बैठक की गई आयोजित….
सिडकुल क्षेत्र में सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेतकर की नृशंस हत्या…. तीसरे की एंट्री होने पर पूर्व प्रेमी ने दिया घटना को अंजाम….मामले की जांच में जुटी पुलिस….