इन्द्रलोक कालोनी में मनी ट्रांसफर सेंटर संचालक की गोली मारकर हत्या कर… नगदी से भरा बैग लूटने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को सिडकुल पुलिस ने किया गिरफ्तार…

हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र की इंद्रलोक कालोनी में मनी ट्रांसफर सेंटर संचालक स्वाजपाल की गोली मारकर हत्या कर नगदी से भरा बैग लूटने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं।

पिछले माह 15 सितंबर की देर शाम इंद्रलोक कालोनी निवासी मनी ट्रांसफर सेंटर संचालक स्वाजपाल को उस वक्त गोली मारकर नगदी से भरा बैग लूट लिया गया था, जब वे चौहान मार्केट रावली महदूद में अपने सेंटर से वापस घर लौट रहे थे। सीआईयू एवं सिडकुल पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए दीपेश कुमार पुत्र यशपाल निवासी इनामपुरा मंडावर बिजनौर, कामेंद्र पुत्र रोहताश निवासी लालपुर सोजीमल नागलसोती बिजनौर, अंकित पुत्र सोरण सिंह निवासी गांव बहादरपुर रामराज मुजफ्फरनगर, सोनित पुत्र जगदीश निवासी सियाली मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया था। एक आरोपी मिलन को भी पुलिस ने दबोच लिया था।

बुधवार को एम्स ऋषिकेश में भर्ती सेंटर संचालक ने दम तोड़ दिया था। फरार चल रहे सचिन पुत्र जसवीर निवासी गांव तिसोतरा नागलसोती बिजनौर हॉल निवासी रावली महदूद सिडकुल एवं संदीप कुमार उर्फ सन्नी, मिलन निवासीगण गांव कांजीवाला बिजनौर को सिडकुल पुलिस ने गुरुवार को पकड़ लिया जबकि विशाल निवासीगण लेकपुरी मंडावर बिजनौर फरार चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि बताया कि आरोपियों को कोर्ट पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

इन्द्रलोक कालोनी में मनी ट्रांसफर सेंटर संचालक की गोली मारकर हत्या कर… नगदी से भरा बैग लूटने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को सिडकुल पुलिस ने किया गिरफ्तार…

You may have missed