तनवीर अली हरिद्वार:–मंडल कार्यालय पंजाब नेशनल बैंक हरिद्वार मै जिले के समस्त बैंक मित्रो की एक बैठक आयोजित की गई जिसमे मंडल प्रमुख श्री सुनील कुमार सखुजा ने सभी बैंक मित्रो को निर्देशित किया गया है की जिले मै हर नागरिक को अटल पेशन योजना से जोडा जाये क्योंकि प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाई गई अच्छी स्कीम है। वही राज्य प्रबंधक राव शाबान राजपूत ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना व प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना के बारे मै सभी को विस्तार से अवगत करवाया LDM हरिद्वार द्वारा बताया गया की covid 19 मै जिन लोगो की जान जा चुकी है और उन्हे pmjjy और pmsby करवाया था।
उनके परिवार वालो को लग भग जिले के 47 परिवारों को अब तक 2 लाख से लेकर 4 लाख रुपए की सहायता राशि मिल चुकी है वही दूसरी और पंजाब नेशनल बैंक के EX GM श्री विनीत जैन जी ने बताया की सरकार के आदेश अनुसार जिले मै जहाँ बैंकिंग सुविधा नही है वाह जल्दी ही नए बैंक मित्रो की नियुक्ति की जायेगी ताकि हर गाँव हर नागरिक तक बैंकिंग सुविधा पहुँच सके जिसके साथ है राज्य प्रबंधक राव शाबान राजपूत व LDM हरिद्वार ने जहां जहा बैंक मित्रो की नियुक्ति होनी है उनकी लोकेशन और पात्र व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी है दूसरी और ज़ोनल ऑफिस से आये।
DGM सिन्हा द्वारा बताया गया की बैंक और सरकार की मंशा है कि ग्रामीण छेत्रो मै बैंक मित्रो से NPA बैंक Recovery व छोटे स्तर के लोन मुद्रा योजना मै बैंक मित्रो की सहायता से वितरित किये जायेंगे आने वाले समय मै साथ ही उन्होंने बताया की ग्रामीण छेत्रो मै अब ग्राहक को बैंक जाने की जरूरत नही पड़ेगी क्युकी इस महीने से बैंक मित्रो के केंद्रो पर ही passbook प्रिंट हो सकेगी।
समीक्षा बैठक मै उपस्थित
मंडल प्रमुख सखुजा,Ex GM वीनीत जैन, ज़ोनल ऑफिस मै DGM सिन्हा, LDM हरिद्वार संजय संत,Vice प्रेसिडेंट मलिक, VK शर्मा,राव शाबान राजपूत, द्वारा ली गई जिसमे राव शाबान राजपूत द्वारा ज़ोनल ऑफिस से आये DGM साहब व Ex GM विनीत जैन, LDM हरिद्वार का मण्डल कार्यालय हरिद्वार में बुके देकर स्वागत किया गया।
More Stories
थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून अशोक कुमार बने इंस्पैक्टर….. SP GRP तृप्ति भट्ट ने पहनाए स्टार….2008 बैच के पुलिस ऑफिसर को तीसरा स्टार लगाए जाने पर पूरे जीआरपी स्टाफ ने दी बधाई देकर दी शुभकामनाएं….
हरिद्वार जमीन घोटाले में धामी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई…. दो आईएस और एक पीसीएस अफसर समेत कुल 12 लोगों को किया सस्पेंड….डीएम, एसडीएम और पूर्व नगर आयुक्त पर भी गिरी गाज…15 करोड़ की जमीन 54 करोड़ में खरीदना का है मामला…..
“एंजिल्स एकेडमी, बहादराबाद ने रचा सफलता का कीर्तिमान – 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन”