प्रदेश की जनता 2022 में बदलाव का मन बना चुकी हैं…विरेन्द्र रावत…

तनवीर अली हरिद्वार:–आज रामनगर कचहरी में नवनियुक्त युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव ऐडवोकेट राव बिलावर के कार्यलय पर पहुँचे युवा नेता वीरेंद्र रावत ने कहा कि आज महगाई बेरोज़गारी हद से ज्यादा बढ़ती जा रही है परन्तु राज्य औऱ भाजपा चेहरे और नेतृव परिवर्तन कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम कर रही हैं परन्तु प्रदेश की जनता 2022 में बदलाव का मन बना चुकी हैं,,प्रदेश की जनता ने भाजपा को चेहरे बदलने के लिए नही बल्कि प्रदेश के विकास के लिए भारी बहुमत सौपा था परन्तु विकास नहीं हो पाया युवाओ को रोज़गार नही मिल रहा,,व्यापारी परेशान है,, जनता अस्त है ऐसे में विकल्प बस कांग्रेस है युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राव बिलावर ने कहा कि 2022 में कांग्रेस एक मजबूत नेतृव एव युवाओ के लिए रोज़गार लाने का कार्य करेगी वर्तमान सरकार घोषणाओ से जनता को युवाओ को लुभाने के प्रयास के लग चुकी हैं परंतु प्रदेश की जनता उनके जुमलों को समझ चुकी है जुमले नही विकास और रोज़गार चाहिए।।

इस अवसर पर इस अवसर पर एडवोकेट तैमुर ,,एड सुखबीर सिंह,,एड प्रदीप चौहान,,एड सहजाद ,,एड सुशील सैनी,,आशीष सैनी,,गुडडू अबलिन,,शाहनवाज मलिक,,एड राजवीर जी,,एड सुशीलपाल,एड विक्रांत चौहान,,

You may have missed