झबरेड़ा में नवनियुक्त कांग्रेस सोशल मीडिया नगर अध्य्क्ष विपीन सैनी के आवास पर……युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश सचिव एडवोकेट राव बिलावर और विपिन सैनी का युवाओ द्वारा किया गया स्वागत……

तनवीर अली हरिद्वार:–झबरेड़ा में नवनियुक्त कांग्रेस सोशल मीडिया नगर अध्य्क्ष विपीन सैनी के आवास पर युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश सचिव एडवोकेट राव बिलावर और विपिन सैनी का युवाओ द्वारा किया गया स्वागत मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे वरिष्ठ कांग्रेसी वीरेन्द्र जाति ने भी नवनियुक्त युवा कांग्रेसियो का किया स्वागत कार्यक्रम की अद्यक्षता सुधीर पंवार ने की इस अवसर पर प्रदेश युवा सचिव राव बिलावर ने युवाओ से कहा कि आज युवा ,,किसान,, मजदूर, हर वर्ग वर्तमान भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान है और चुनाव की राह तक रहा हैं ताकि इस किसान,युवा,मजदूर,व्यापारी विरोधी सरकार से छुटकारा पा सके।

वीरेंद्र जाति ने कहा कि 2022 में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार आना निश्चित है युवाओ में वर्तमान सरकार के प्रति भारी आक्रोश हैं।। सुधीर पँवार और विपिन सैनी ने भी युवाओ को 2022 की तैयारी में जुटने के लिए आह्वान किया और 2022 में कांग्रेस की सरकार लाने का संकल्प लिया।।इस अवसर पर हेमंत सैनी राहुल सैनी रितिक चौधरी अंकित वाल्मीकि गुल मोहम्मद दीपक सैनी अतुल सैनी सलमान अंसारी गुल मोहम्मद नीतू सैनी शक्ति सैनी ,,गुलफाम मलिक,, आजम अली,, अबु सईद गौर,आदि युवा मौजूद रहे।

You may have missed