थाना सिडकुल,एसएसपी के कड़क नेतृत्व में अपराधियों पर कड़ा प्रहार कर रही हरिद्वार पुलिस*
*नाजायज चाकू के साथ दबोचा संदिग्ध, 12 संदिग्ध 🏧 कार्ड बरामद*
*🏧 ठगी गैंग का सदस्य है आरोपी, कई घटनाओं को दे चुका अंजाम*
*आर्म्स एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर जेल भेजा आरोपी*
*बरामद एटीएम कार्ड के बारे में जुटाई जा रही जानकारी*
आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में थाना सिडकुल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चैकिंग की कार्रवाई के दौराने अभियुक्त जॉनी पुत्र विजयपाल निवासी चंद्रपुर थाना बड़गांव जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल पता सूर्य नगर कॉलोनी रोशनाबाद कोतवाली सिडकुल जनपद हरिद्वार को IMC चौक के पास से 01 अदद अवैध चाकू व संदिग्ध 12 एटीएम कार्ड के साथ किया गया गिरफ्तार।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 386/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया उसके द्वारा सीधे साधे लोगों को निशाना बनाकर एटीएम बदल कर ठगी की जाती है जिसके बारे में विवेचना प्रचलित है। उक्त एटीएम के बारे में बैंकों से जानकारी ली जा रही है।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*
जॉनी पुत्र विजयपाल निवासी चंद्रपुर थाना बड़ागांव जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल पता सूर्य नगर कॉलोनी रोशनाबाद कोतवाली सिडकुल जनपद हरिद्वार जनपद हरिद्वार।
*बरामदगी*
01 अदद अवैध चाकू
*बरामद 12 संदिग्ध एटीएम कार्ड का विवरण*
(1) P.N.B बैक का classic debit card जिस न0 4357,0860,1100,4272 व नाम विशाल कुमार अंकित है।
(2) यूनियन बैक debit card जिसका न0 4346588539558386 अंकित है।
(3) यूनियन बैक जिसका कार्ड न0 3536050104873106 व नाम MO HD Ahtisham अंकित है।
(4) पंजाब नैशनल बैक कार्ड न0 6070 93619389 8126 अंकित है।
(5) HDFC BANK कार्ड न0 4191880262181270 अंकित है।
(6) HDFC BANK कार्ड न0 4160 2108 4860 2440 व VIBHUTi PUJANI अंकित है।
(7) HDFC BANK कार्ड न0 5419 1904 1573 0293 NARENDRA अंकित है।
(8) केनरा बैक DEBIT CARD न0 4687 7920 38005454 अंकित है।
(9) ICICI Bank Debit cards न0 40170424 5902 8598 अंकित है।
(10) kotak Mahindra Bank कार्ड न0 4280 9029 1844 0181 अंकित है।
(11) केनरा बैक कार्ड न0 6521530116494835 अंकित है।
(12) सिडिकेट बैक कार्ड न0 5515 9900 0063 4096 अंकित है।
*पुलिस टीम*
1- कांस्टेबल 200 हरि सिंह कोतवाली सिडकुल जनपद हरिद्वार।
2-कांस्टेबल 1126 सुंदर सिंह कोतवाली सिडकुल जनपद हरिद्वार।
More Stories
हरिद्वार तहसील सभागर में हुए तहसील में आई 40 समस्याओं में से 17 का किया गया निस्तारण…अन्य के समाधान के लिए डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश…..
मतलुपुर जैनपुर गांव में फायरिंग प्रकरण में लक्सर पुलिस को मिली सफलता… फायरिंग का आरोपी दबोचा,घटना से चंद घंटों में ही किया गिरफ्तार….अवैध तमंचा,कारतूस बरामद….
ड्रग फ्री देवभूमि अभियान में नशा तस्करों के विरूद्ध एसपी चम्पावत की सर्जिकल स्ट्राईक जारी….1 करोड़ की अवैध स्मैक बरामद…. एक स्मैक तस्कर को बनबसा पुलिस ने किया गिरफ्तार…