जनपद चम्पावत,नशे के खिलाफ चम्पावत पुलिस का जीरो टॉलेरनस_ नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार*
*ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के अन्तर्गत मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” के संकल्प को साकार करती चम्पावत पुलिस*
*नशा तस्करों के विरूद्ध एसपी चम्पावत की सर्जिकल स्ट्राईक जारी- 01 करोड़ की अवैध हेरोइन/स्मैक बरामद*।
*कुल 309.96 ग्राम अवैध हेरोइन/स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
*श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत* द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष को आदेशित किया गया है।
उक्त के क्रम में दिनांक 02.08.2025 को *सुश्री वन्दना वर्मा क्षेत्राधिकारी महोदया टनकपुर* के निर्देशन में *एसटीएफ कुमायूं यूनिट की टीम तथा थाना बनबसा पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में सूचना संकलन, कुशल सुरागरसी पतारसी कर संदिग्धों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए* धनुषपुल पुलिस चौकी बनबसा के पास से *अभियुक्त शकूर अहमद पुत्र स्व0 अलानूर, निवासी मौहल्ला अब्बासनगर, वार्ड नं0- 12, थाना बहेड़ी, जिला बरेली, उत्तर-प्रदेश, उम्र 55 वर्ष के कब्जे से कुल 309.96 ग्राम अवैध हेरोइन/स्मैक* बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।*
उक्त सम्बन्ध में थाना बनबसा जनपद चम्पावत में *अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है*।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण*
1. शकूर अहमद पुत्र स्व0 अलानूर उम्र 55 वर्ष निवासी मौहल्ला अब्बासनगर वार्ड नं0- 12 थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर-प्रदेश
*बरामदगी का विवरण* –
01-पुलिंदे बरामदः 309.96 ग्राम अवैध हेरोइन (भूरे रंग का चूर्णनुमा/ढेलेनुमा पदार्थ)
*अपील*- सार्वजनिक सहयोग से ही उत्तराखंड को ड्रग-मुक्त बनाया जा सकता है। कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे या आपके आस-पास कोई नशीले पदार्थों का व्यापार या अन्य संदिग्ध गतिविधी दिखे तो कृपया टोल-फ्री नंबर 112/निकटवर्ती थाना/चौकी पर सूचना दें।
*जनवरी 2025 से अब तक मादक पदार्थों की बरामदगी का विवरण*
बरामद चरस- 20.61 kg
बरामद स्मैक/हेरोइन – 942.09 ग्राम
बरामद एमडीएमए- 5.789 किलोग्राम
बरामद अफीम- 986 ग्राम
*पुलिस टीम*
1- श्री सुरेन्द्र सिंह कोरंगा (थानाध्यक्ष बनबसा)
2-श्री विनोद चंद्र जोशी (उ0नि0 एसटीएफ कुमाऊं यूनिट
3- उ0नि श्री दिलबर सिंह भण्डारी (थाना बनबसा)
4- हे0का0 महेन्द्र गिरी (एसटीएफ कुमाऊं यूनिट)
5- हेड कां0 किशोर कुमार (एसटीएफ कुमाऊं यूनिट)
6- कांस्टेबल ललित कुमार (थाना बनबसा)
7- कांस्टेबल विक्रम सिंह (थाना बनबसा)
मीडिया सैल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय चम्पावत
दिनांक-03/08/2025
More Stories
हरिद्वार तहसील सभागर में हुए तहसील में आई 40 समस्याओं में से 17 का किया गया निस्तारण…अन्य के समाधान के लिए डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश…..
मतलुपुर जैनपुर गांव में फायरिंग प्रकरण में लक्सर पुलिस को मिली सफलता… फायरिंग का आरोपी दबोचा,घटना से चंद घंटों में ही किया गिरफ्तार….अवैध तमंचा,कारतूस बरामद….
सिडकुल पुलिस ने अवैध चाकू के साथ दबोचा एक संदिग्ध….12 एटीएम कार्ड किए बरामद….एटीएम ठगी गैंग का सदस्य है आरोपी…. कई घटनाओं को दे चुका अंजाम… एसएसपी के कड़क नेतृत्व में अपराधियों पर कड़ा प्रहार कर रही हरिद्वार पुलिस…