आज ऑल इण्डिया धनगर समाज महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री निरंजन धनगर जी (चैयरमेन सहकारी समिति मथुरा) के नेतृत्व में धनगर समाज के कद्दावर नेता प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी (केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार) से मुलाकात कर पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं पटका पहनकर अभिनंदन किया। माननीय मंत्री जी से धनकर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हुई।
और मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उत्तराखंड में भी धनगर समाज के मुद्दे का निस्तारण करा कर रहेंगे।
इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज धनगर जी, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय धनगर जी, उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव अनिल धनगर जी, पवन मस्त पाल धनगर जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विजेंद्र पाल धनगर जी, पवन धनगर प्रधान जी, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल धनगर जी, प्रदेश कोषाध्यक्ष जसवीर धनगर जी, जिला अध्यक्ष हरिद्वार अमित धनगर जी, श्री नकली धनगर जी, डॉक्टर जयंत धनगर जी, कर्मवीर धनगर जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र धनगर जी, राजीव धनगर जी, सुभाष धनगर जी, अभिषेक प्रताप धनगर जी, अनूप धनगर जी, शशि धनगर जी, पंकज धनगर जी, दीपक धनगर जी, अरविंद धनगर जी, बबलू धनगर जी, मनीष धनगर जी, नरेश धनगर जी, अब धनगर जी, शिवांक धनगर जी, बबलू त्रिपड़ी धनगर जी, प्रवीण धनगर जी, बिन्दर धनगर जी, सतीश धनगर जी, विनीत धनगर जी, प्रदीप धनगर जी आदि सैकड़ो की संख्या में धनगर समाज के बंधु मौजूद रहे।
More Stories
सिडकुल पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर…कब्जे से एक अवैध चाकू किया बरामद….मुकदमा दर्ज,भेजा जेल…
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस ने की कार्यवाही….किन्नर के भेष में लोगो से बधाई मांगने पहुँचे गिरोह के एक सदस्य को किया गिरफ्तार…किन्नर के भेष में गृह प्रवेश की बधाई मागने घर में पहुंचे थे अभियुक्त के साथी…
अपर आयुक्त के निर्देश पर ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम ने डीडीसी0 हेमंत सिंह नेगी के नेतृत्व में रूड़की क्षेत्र में स्थित मेडिकल स्टोर्स, थोक विक्रेताओं एवं दवा निर्माण कंपनियों का किया गया औचक निरीक्षण…