हरिद्वार पुलिस द्वारा साईबर फ्रॉड के बारे में अधिकारी एंव कर्मचारियों को जागरुक कर लगायी पाठशाला… पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मेहरा (IPS)अपनी साइबर टीम सहित पहुंचे सिडकुल के रिलेक्सो कम्पनी में…सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ठगी के शिकार होने से बचने के बताए तरीके*
जनपद हरिद्वार में साइबर अपराध की रोकथाम हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला मुख्यालय स्तर पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
जिसमें विधिक सेवा प्राधिकरण एवं साइबर सेल टीम स्कूल, कॉलेजों एंव कंपनियों में जाकर वर्तमान समय में चल रहे साइबर अपराधों के विषय में जागरुक करा रही है।
उक्त क्रम में आज दिनांक 16/01/2025 को पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मेहरा (IPS) द्वारा अपनी साइबर टीम एंव (प्रभारी साइबर क्राईम सैल) के साथ सिडकुल की Relaxo Footwear Ltd. कंपनी पहुंचकर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को साईबर फ्रॉड एंव अन्य कानून के संबंध में विस्तृत रुप से जागरुक कियाl
पुलिस अधीक्षक द्वारा कर्मचारियों को वेतन खातों, एटीएम कार्ड, एटीएम पिन डालते समय सावधानी, डिजिटल अरेस्टिंग, स्ट्रांग पासवर्ड, समय-समय पर पासवर्ड चेंज करना, हुबहू दिखने वाली एप/ईमेल/वेबसाइट से सावधानी, ऑनलाईन फर्जी लोन एप से लोन न लेने सम्बन्धी, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, घर बैठकर जॉब/रुपये कमाने के नाम पर होने वाली धोखाधडी, सोशल मीडिया पर like करने के नाम पर मिलनी वाली जॉब, whatsapp/Instagram/telegram ग्रुपों में शामिल कर रुपयों की इन्वेस्टमेंट के नाम पर हो रही धोखाधडी, हॉस्पिटल में भर्ती परिचित व्यक्ति के ईलाज के नाम पर, रुपये दुगुने करने के नाम पर, पेमेंट एप के माध्यम से भुगतान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया ऐप में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया के संबंध में जागरुक किया।
इस जागरुकता कार्यक्रम के दौरान श्रीमती सिमरनजीत कौर सिविल जज (एस.डी.)/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद हरिद्वार एवं कम्पनी के प्लांट हेड श्री नीरज कुमार अवस्थी, श्री नितिन शर्मा, श्री सुनील डिमरी, के एस रोहिल्ला तथा लगभग 60 कर्मी मौजूद रहे जिन्होने पुलिस के इस कार्य को सराहते हुए भविष्य में भी कम्पनी में इस प्रकार का कैम्प लगाने का अनुरोध किया।
साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 अथवा National cyber crime reporting portal (NCRP) www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने हेतु भी सभी मौजूद लोगों को अवगत कराया गया।
More Stories
जिले के दो राशन की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त….राशन डीलरों के खिलाफ पाई गई अनिमित्ताएँ….डीलर सतेंद्र कुमार विक्रेता ज्वालापुर और डीलर नवदीप कुमार शर्मा ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन के लाइसेंस को जिला अधिकारी ने कर दिया निरस्त….
ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर धनगर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा….. स्वामी यतीश्वरानंद ने मनोज धनगर को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं…..
सीआईयू और कोतवाली रुड़की पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन…. एसएसपी के इनपुट पर कैसिनों प्रकरण के बाद जाली नोट मामले में बड़ा खुलासा…गिरोह के 3 सदस्यों को दबोचा….6 लाख के जाली नोट के साथ जाली नोट बनाने के उपकरण सहित अन्य सामान बरामद….बाजार में चलाने का था प्लान,काम होने से पहले ही पुलिस ने दबोचा….