मतदान दिवस की पूर्व संध्या पर नगर निगम हरिद्वार के बूथों का सहायक निर्वाचन अधिकारी नगर निगम/तहसीलदार प्रियंका रानी द्वारा व्यवस्थाओं को चेक करते हुए अधीनस्थों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश….

हरिद्वार में कल गुरुवार को निकाय चुनाव होगा,इसके लिए बुधवार की शाम तक पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच चुकी हूं। बुधवार सुबह आठ बजे से हरिद्वार के अलग अलग इलाकों से पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई, जो शाम तक जारी रही। जिले के 14 नगर निकायों के लिए 205 मतदान केंद्र और 623 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। मतदान दिवस की पूर्व संध्या पर नगर निगम हरिद्वार के बूथों का सहायक निर्वाचन अधिकारी नगर निगम/तहसीलदार प्रियंका राणा द्वारा पहुंचकर व्यवस्थाओं को चेक करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रियंका रानी ने बताया कि निकाय चुनाव की वोटिंग के लिए हरिद्वार में तैयारी पूरी कर ली गई हैं।

You may have missed