हिन्दुस्तान युनिलीवर कंपनी में 9 जून से शुरू हुए वेक्सिनेसन कैम्प का आज हुआ समापन…..1500 कर्मचारीयो के परिजनों को लगाई गई वैक्सीन…..

तनवीर अली हरिद्वार:–सिडकुल स्थित हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी में 9 जून से शुरू हुए वेक्सिनेसन केम्प का आज समापन हो गया है। 1500 कर्मचारीयो के परिजनों को वेक्सीन लगाई गई है।
खबर सिडकुल स्थित हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी से हें जहां आज दिनांक 12 जून दिन शनिवार को 9 जून दिन बुधवार से शुरू हुए 18 से 45 साल के लोगो के लिए आयोजित वेक्सिनेसन केम्प का समापन हो गया।

सिडकुल स्थित हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी के कंपाउंड में कर्मचारियों व उनके परिजनों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीनेशन केम्प का आयोजन किया गया था । 4 दिन चले इस वैक्सीनेशन के कैंप में 18 साल से अधिक आयु वर्ग के 1500 महिला , पुरुष व युवाओं को वैक्सीन लगाई गई ।कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों का कहना है कि जिस तरह से कंपनी के द्वारा यह पहल की गई हें की अपने कर्मचारियों के साथ उनके परिजनों के स्वास्थ के प्रति जागरूक होकर उनकी भी चिंता की हें यह एक सराहनिए पहल हें, उन्होंने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की आज हमे बहुत ख़ुशी हें की हम जिस कम्पनी के लिए काम करते हें वह अपने कर्मचारियों के साथ उनके परिजनों के स्वास्थ के प्रति भी जागरूक हें।

You may have missed