राहुल गांधी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट यंग इंडिया के बोल भाषण प्रतियोगिता के द्वारा कल चुने जायगे इंडियन युथ कांग्रेस के जिला प्रवक्ता
युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव पोड़ी गढ़वाल प्रभारी एडवोकेट राव बिलावार ने बताया कि कल 2 बजे से जिला स्तरीय प्रतियोगिता यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम जो कि हमारे नेता राहुल गांधी जी का एक ड्रीम प्रोजेक्ट के के द्वारा भाषण प्रतियोगिता के द्वारा जिला स्तर के प्रतिभागियों के चयन प्रवक्ता पद के लिए होटल पैराडॉइज इन वैशाली मंडप एस्सार पेट्रोल पंप के निकट किया जाएगा।
इसमें राजनैतिक जज प्रतिभागियों के भाषण के आधार पर प्रवक्ताओं का चयन कर उन्हें मोमेंटो और सर्टिफिकेट देंगे। इस कार्यक्रम में युथ कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों सहित राष्ट्रीय प्रवक्ता एव राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर iyc प्रशिक्षण सुमित वशिष्ठ जी के अलावा संम्मानीत पदाधिकारीगण एव उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम 3 बजे से शुरु होगा प्रतियोगी को महगाई,बेरोज़गार, कोरोना कुपरबन्धन ,किसान , आदि मुद्दों पर बोलने के लिए 2 से 3 मिनट का समय दिया जाएगा जहाँ से वो अपने हुनर के द्वारा देश की आवाज बनने का कार्य करेंगे ये प्रतियोगिता जिला स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक युवाओ को मंच देने का कार्य करेगी
More Stories
कारगिल विजय दिवस को शौर्य विजय दिवस को धूमधाम से मनाए जाने के लिए….जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएस चौहान के अध्यक्षता में जिला सभागार में बैठक की गई आयोजित….
सिडकुल क्षेत्र में सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेतकर की नृशंस हत्या…. तीसरे की एंट्री होने पर पूर्व प्रेमी ने दिया घटना को अंजाम….मामले की जांच में जुटी पुलिस….
खनन विभाग की छापेमारी से अवैध खनन कारोबारियों में मचा हड़कंप…. डीएम के निर्देश पर हुई कार्यवाई में अवैध खनन कर रहे पोकलैंड, जेसीबी समेत कई वाहन किए सीज…. राज्य को राजस्व नुकसान पहुंचाने वालों को डीएम ने दी सख्त चेतावनी….