अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की बैठक…मुख्य संयोजक के सी शर्मा की अध्यक्षता में मेला चिकित्सालय परिसर में हुई संम्पन्न….


हरिद्वार आज 26 सितम्बर को अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति हरिद्वार की एक बैठक मेला चिकित्सालय परिसर में संम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता समिति के मुख्य संयोजक के सी शर्मा ने कि संचालन संयुक्त रूप से पर्वर्तीय कर्मचारी शिक्षक संघ के जिला सचिव ललित मोहन जोशी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने किया समिति की पूरी तैयारी कर ली गयी है किन्तु सभी कर्मचारी महारैली को सफल बनायें उसको अंतिम रूप देने हेतु रणनीति तैयार की गई।

महारैली से पहले देश के अमर शहीद श्री भगत सिंह जी जयंती पर भगत सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण, और पुष्प वर्षा किये जाने का भी निर्णय लिया गया,महारैली भगत सिंह चोक से प्रेमनगर आश्रम घाट पर पहुचकर सभा के रूप में प्रवर्तित हो जाएगी बैठक को वाट्सप कॉल के जरिये पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार जी ने भी संबोधित कर पदाधिकारियों का मनोबल बढाया और बैठक हेतु प्रसंशा व्यक्त की।
बैठक को अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के मुख्य संयोजक के सी शर्मा, पर्वर्तीय कर्मचारी शिक्षक संघ के जिला सचिव ललित जोशी, परिवहन विभाग के शाखा सचिव वीर सिंह असवाल,नरेंद्र सिंह, राकेश शर्मा ने कहा कि सरकार और शासन कर्मचारियों की धैर्य की परीक्षा न ले उत्तराखंड के कर्मचारी संघ के अनुशासीत सिपाही हैं 27 सितम्बर की महारैली से कर्मचारी संघ अपनी एकजुटता और ताकत का एहसास कराएंगे अगर फिर भी नही माने तो पूरे प्रदेश के कर्मचारी 05 अकटुबर को मुख्यमंत्री जी के निवास कुच करेंगे। पुरानी पेंसन बहाली, गोल्डन कार्ड की कमियों को दुरुस्त किया जाना , वेतन विसंगति दूर किया जाना, ए सी पी पूर्व की भांति 10,16,26,किया जाना समिति के ज्वलन्त मुद्दे है
बैठक को नगर निगम महासंघ शाखा सचिव इंदर सिंह रावत, उपाध्यक्षअखिलेश शर्मा, ऋषिकुल,गुरुकुल आयुर्वेद संघर्ष समिति के संयोजक के एन भट्ट, सचिव शिवनारायण सिंह ने कहा एकता संघर्ष विजय के रास्ते पर चलकर ही विजय प्राप्त होगी, संविदा, आउटसोर्स कर्मियों को वन टाइम सेटलमेंट के तहत स्थायी किया जाना और ऋषिकुल गुरुकुल का डी डी ओ कोड बहाल किया जाना भी मांग प्रमुख मांग हो,चतुर्थ श्रेणी कर्मियो को स्टर्फ़िंग पैटर्न के तहत वाहन चालकों की भांति 4200 ग्रैड पे दिया जाना, विभिन्न विभागों के संवर्ग का पुनर्गठन किया जाना मांग है।
नर्सेस एसोसिएसन की जिलाध्यक्ष श्रीमती सुधा तिवारी, फार्मेसिस्ट एसओ0 के पूर्व जिला सचिव एस0पी चमोली प्रदेश अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ दिनेश लखेडा, ऑडिटर महेश कुमार प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजेंद्र तेश्वर, जिला मंत्री राकेश भँवर ने कहा कि 27 सितम्बर को महारैली को सफल करने की जिम्मेदारी पदाधिकारियों के साथ साथ हर सदस्य की भी होगी सरकार से अपनी न्यायोचित मांगो को पूर्ण कराना हमारा नैतिक जिम्मेदारी है
अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की बैठक में सर्व श्री के सी शर्मा, ललित मोहन जोशी,शैलेन्द्र कुमार, अखिलेश शर्मा, वीर सिंह असवाल,नरेंद्र सिंह, इंदर सिंह रावत, सुधा तिवारी, राकेश शर्मा, दिनेश नोटियाल, मुलचंद चौधरी, महेश कुमार, राजेन्द्र तेश्वर,राकेश भँवर,दिनेश लखेडा, के एन, भट्ट,शिवनारायण सिंह,एस पी चमोली सहित, परिवहन निगम, नगर निगम कर्मचारी महासंघ, आयुर्वेद,स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, नर्सेस संघ,शिक्षा विभाग,आदि विभागों ने महारैली सफल बनाने का संकल्प लिया।
दिनेश लखेडा प्रदेश अध्यक्ष
के सी शर्मा मुख्य संयोजक समन्वय समिति हरिद्वार
ललित मोहन जोशी जिला सचिव पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ हरिद्वार

You may have missed