वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और पुलिस उपाधीक्षक लक्सर के कुशल निर्देशन में थाना स्तर से टीम गठित कर अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर आज 18 सितम्बर को थाना खानपुर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए।
मुखवीर की सूचना पर ग्राम शेरपुरवेला थाना खानपुर से दो अभियुक्तो 1- मुकेश पुत्र कर्णपाल व 2- मांगेराम पुत्र संतकुमार नि0 गण ग्राम मालाबेला थाना खानपुर जनपद हरिद्वार को मो0सा0 no UP 23 A 4011 हीरो होंडा से अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय शेरपुरबेला से शराब लाते हुए मौके से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब मय मो0 सा0 उपरोक्त के मौके से अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तो के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 200/21 धारा 60/72 EX act पंजीकृत किया गया अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।अभियुक्त गण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैं।
पुलिस टीम में
Si आशीष नेगी
का0 381 सुधीर सिंह शामिल रहे।
More Stories
जिले के दो राशन की दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त….राशन डीलरों के खिलाफ पाई गई अनिमित्ताएँ….डीलर सतेंद्र कुमार विक्रेता ज्वालापुर और डीलर नवदीप कुमार शर्मा ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन के लाइसेंस को जिला अधिकारी ने कर दिया निरस्त….
ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर धनगर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा….. स्वामी यतीश्वरानंद ने मनोज धनगर को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं…..
सीआईयू और कोतवाली रुड़की पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन…. एसएसपी के इनपुट पर कैसिनों प्रकरण के बाद जाली नोट मामले में बड़ा खुलासा…गिरोह के 3 सदस्यों को दबोचा….6 लाख के जाली नोट के साथ जाली नोट बनाने के उपकरण सहित अन्य सामान बरामद….बाजार में चलाने का था प्लान,काम होने से पहले ही पुलिस ने दबोचा….