उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यालय का पुलिस लाइन रोशनाबाद में किया गया शुभारंभ….रोशनाबाद में जिला पुलिस लाइन कैंपस में शुक्रवार को उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन का कार्यालय वजूद में आ गया।
उपवा की संयुक्त सचिव एवं एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत की पत्नी लता रावत ने रिबन काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कार्यालय के वजूद में आने से पुलिस परिवार की महिलाओं की कई समस्याओं का हल होगा।
नियमित तौर पर उनसे विचार विमर्श किया जाता रहेगा और उन्हें आत्मनिर्भर, स्वावलंबी बनाने की दिशा में अहम कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि उपवा के संबंध में पुलिस परिवार की कोई महिला अपना सुझाव देना चाहती है तो वह कार्यालय के बाहर लगी पेटी में सुझाव पत्र को डाल सकती है। इस दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एएसपी डॉ विशाखा अशोक भदाणे, सीओ सदर रेखा यादव समेत पुलिस परिवार की महिलाएं मौजूद रही।
उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन
( उपवा)*
आओ ! वेलफेयर के साथ कदम मिलाए पुलिस परिवार को स्वस्थ व स्वाबलंबी बनाएं ॥
मिशन है यह बदलाव लाने का पुलिस परिवार को स्वस्थ व आत्मनिर्भर बनाने का॥पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में उपवा की अध्यक्षा श्रीमती अलकनंदा अशोक महोदया के मार्गदर्शन में संयुक्त सचिव श्रीमती लता रावत महोदया , श्रीमती कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार , सुश्री डॉ विशाखा अशोक भदाणे सहायक पुलिस अधीक्षक सदर, सुश्री रेखा यादव सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर/ नोडल अधिकारी की उपस्थिति मैं उपवा उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यालय का इस उद्देश्य से जनपद में नियुक्त समस्त पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी, स्वरोजगार हेतु पुलिस लाइन रोशनाबाद में उपवा कार्यालय का शुभारंभ किया गया तथा इस कार्यालय का उपयोग महिला कल्याण केंद्र के रूप में किया जाएगा संयुक्त सचिव श्रीमती लता रावत महोदया द्वारा सुझाव दिया गया की उपवा के संबंध में पुलिस परिवार की महिलाएं अगर कोई भी सुझाव देना चाहें तो कार्यालय के बाहर लगी सुझाव पेटिका के माध्यम से दे सकते हैं। पुलिस लाइन की महिलाओं द्वारा इस कार्यालय के शुभारंभ पर काफी हर्ष प्रकट किया गया
More Stories
थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून अशोक कुमार बने इंस्पैक्टर….. SP GRP तृप्ति भट्ट ने पहनाए स्टार….2008 बैच के पुलिस ऑफिसर को तीसरा स्टार लगाए जाने पर पूरे जीआरपी स्टाफ ने दी बधाई देकर दी शुभकामनाएं….
हरिद्वार जमीन घोटाले में धामी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई…. दो आईएस और एक पीसीएस अफसर समेत कुल 12 लोगों को किया सस्पेंड….डीएम, एसडीएम और पूर्व नगर आयुक्त पर भी गिरी गाज…15 करोड़ की जमीन 54 करोड़ में खरीदना का है मामला…..
“एंजिल्स एकेडमी, बहादराबाद ने रचा सफलता का कीर्तिमान – 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन”