खानपुर थाना पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भट्टी उपकरण किए बरामद….

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और पुलिस उपाधीक्षक लक्सर के कुशल निर्देशन में थाना स्तर से टीम गठित कर अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर आज दिनाँक 05.09.21 की देर रात्रि में थाना खानपुर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुखवीर की सूचना पर ग्राम dumanpuri थाना खानपुर से एक अभियुक्त 1- रामपाल पुत्र लल्लू नि0 गण ग्राम दुमनपुरी थाना खानपुर को अभियुक्त रामपाल के घर के पास केले के पेड़ों की आड़ में कच्ची शराब की भट्टी लगाकर कच्ची शराब बनाते हुए मौके से मय भट्टी उपकरण के मौके से उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तो के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 175/21 धारा 60 (2) EX act पंजीकृत किया गया अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है अभियुक्तों से मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं कच्ची शराब निकाल कर गए अपने ही गांव में व अन्य स्थानों में उचित दामों पर बेचता हू ।अभियुक्त गण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैं।
बरामदगी का विवरण-

पुलिस टीम में
Si आशीष नेगी
का0 58 भूपेंद्र सिंह शामिल रहे।

You may have missed