ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध गांजा किया बरामद …..


हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में विगत कुछ समय से बाहर से कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध/ग्रांजा लेकर तस्करी कर अलग-2 स्थानों पर बेचने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी।
जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार तस्करी करने वालों के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर के नेतृत्व में टीमों का गठन कर अलग-2 स्थानों पर लगातार सुरागरसी पतारसी कर अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों/बाहर से सप्लाई करने वालों पर लगातार निगरानी/दबिशें दी जा रही थी।

पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति बडे मात्रा में अवैध गांजा लेकर ज्वालापुर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर तस्करी करने वाले हैं
जिस पर उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में टीम को तत्काल रवाना किया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार लाल पुल के पास चैंकिग की
कार्यवाही की जा रही थी। कुछ समय पश्चात् प्राप्त सूचना के अनुसार मोटर साईकिल यूपी 23 के 8510 पर सवार दो व्यक्ति जिनके पास एक प्लास्टिक का
कट्टा था जो पुलिस टीम को चैंकिग कर देखते हुये तत्काल भागने का प्रयास करने लगे। जिनको पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुये पकड लिया
गया। पकडे व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुयी कि उक्त माल को बतौर कमीशन पर ज्वालापुर क्षेत्र में सप्लाई करने हेतु बताया गया
है तथा उक्त माल शौकिन ग्राम रोशनाबाद के माध्यम से प्राप्त होना बताया गया। अभियुक्त शौकीन की तलाश की जा रही है पकडे गये माल की अन्तराष्ट्रीय
बाजार में कीमत लगभग 6 लाख रूपये आंकी गयी है।

बरामद माल का विवरण
• 15 किलो 226 ग्राम अवैध गांजा। (बरामद माल की अन्तराष्ट्रीय बाजार में
लगभग 06 लाख रूपये कीमत)




गिरफ्तार करनी वाली पुलिस टीम में
अभय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर हरिद्वार ।
चन्द्र चन्द्राकर नैथानी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर ।
उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवारं
उ0नि0 उमेश कुमार।
कान्स० निर्मल सिह।
कान्स0 महेन्द्र सिह।
कान्स0 अमित गौड शामिल रहे।

You may have missed