प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी कांग्रेस:-प्रियव्रत
मीडिया कार्यालय बुग्गावाला पर वार्ता के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ब्लॉक प्रमुख बहादराबाद प्रियव्रत ने कहा कि भाजपा के सारे वादे जुमले साबित हुए हैं। जनता ने सत्ता में बदलाव करने का मन बना लिया है। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।
प्रियव्रत ने कहा की युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए भाजपा ने अब तक कोई योजना नहीं बनाई है, विकास की सोच सिर्फ कांग्रेस के पास है, भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, जिसका अंत विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।
गौरतलब है की ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में वर्षों से कांग्रेस पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता रहे, और बहादराबाद ब्लॉक के प्रमुख प्रियव्रत ने अपने मधुर व्यवहार की वजह से एक अलग पहचान पार्टी व जनता के बीच बना रखी है। मौजूदा विधानसभा क्षेत्र ज्वालापुर क्योंकि आरक्षित है, और कांग्रेस पार्टी के लिए यह एक दमदार चेहरा भी है, इसीलिए उन्होंने अभी से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी टिकट की दावेदारी पेश कर दी है।
वहीं ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में जनता में भी इनकी पकड़ काफी मजबूत है।
ग्रामीणों की मानें तो प्रियव्रत प्रतिदिन ज्वालापुर विधानसभा में दौरा कर रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने विधानसभा में अपनी पकड़ काफी हद तक मजबूत की हुई है।वहीं दूसरी ओर प्रियव्रत पार्टी का कोई भी प्रोग्राम नहीं छोड़ते, जिसके कारण वह पार्टी हाईकमान की नजरों में भी चढ़े हुए हैं।हमें पता है जनता ने सत्ता में बदलाव करने का मन बना लिया है। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।
More Stories
थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून अशोक कुमार बने इंस्पैक्टर….. SP GRP तृप्ति भट्ट ने पहनाए स्टार….2008 बैच के पुलिस ऑफिसर को तीसरा स्टार लगाए जाने पर पूरे जीआरपी स्टाफ ने दी बधाई देकर दी शुभकामनाएं….
हरिद्वार जमीन घोटाले में धामी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई…. दो आईएस और एक पीसीएस अफसर समेत कुल 12 लोगों को किया सस्पेंड….डीएम, एसडीएम और पूर्व नगर आयुक्त पर भी गिरी गाज…15 करोड़ की जमीन 54 करोड़ में खरीदना का है मामला…..
“एंजिल्स एकेडमी, बहादराबाद ने रचा सफलता का कीर्तिमान – 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन”