इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड सिडकुल चैप्टर हरिद्वार एवं भारत विकास परिषद भेल शाखा के संयुक्त तत्वाधान में आज गंगा वाटिका बैरागी कैंप में किया गया पौधारोपण…..

तनवीर अली हरिद्वार:–इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड सिडकुल चैप्टर हरिद्वार एवं भारत विकास परिषद भेल शाखा के संयुक्त तत्वाधान में आज गंगा वाटिका बैरागी कैंप में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश नौडीयाल रेंजर फॉरेस्ट को आई0ए0यूं0 के चेयरमैन नरेश जैनर एवं भारत विकास परिषद के अध्यक्ष एस0के0 गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।

दिनेश नौडीयाल ने बताया कि हमारा विभाग नगर वन को बहुत बड़े पार्क के रूप में विकसित कर रहा है। बहुत ही जल्दी उत्तराखंड हरिद्वार के लोगो को एक सुंदर पार्क मिलेगा ।पौधारोपण गंगा वाटिका नगर वन में किया गया। जिसमें अमलतास, गुलमोहर और कचनार आदि प्रजाति के पौधे सड़क के किनारे लगाए गए।चैप्टर चेयरमैन नरेश जैनर ने बताया कि पर्यावरण को बढ़ावा देने एवं शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए पौधारोपण बहुत ही आवश्यक है ।इसीलिए आई• ए• यूं• के द्वारा दो चरणों में पहले भी पौधारोपण किया जा चुका है।


इस अवसर आइ0ए0यू0 के चेयरमैन नरेश जैनर महासचिव अनिल बवेजा वैद्य एम0आर0 शर्मा पार्षद पुष्पा शर्मा पूर्व चेयरमैन गजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, डॉक्टर अशोक पालीवाल, अरुण दादू ,सुधांशु अग्रवाल, अवधेश शिवपुरी, विजय सेठी, रोबिन जैनर, सुभाष जैनर, सौरभ शर्मा, शुभम शर्मा, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष आदर्श पाल तोमर, एस0के0 गुप्ता अध्यक्ष, आर0के0 शर्मा महासचिव, विदेश गुप्ता, अवनीश मिश्रा, राजन भारद्वाज निदेशक,बी0के0 पाहवा एवम् नन्द किशोर शर्मा आदि लोगो ने पौधारोपण में भाग लिया।

You may have missed