आला अधिकारियों के निर्देश पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने अवैध खनन पर की बड़ी कार्यवाही….

तनवीर अली हरिद्वार’– रानीपुर क्षेत्र में एसएसपी के निर्देश पर अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा अभियान के तहत टीम गठित कर आज दिनांक 17-08-2021 को अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए स्थान सलेमपुर गधेरे के पास अवैध खनन करते हुए जेसीबी uk08-CB- 2202 (ऑपरेटर सोहेल उर्फ इमरान खान पुत्र जावीर निवासी बनेड़ा खास थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश) तथा अवैध खनन रेत से भरे डंपर यूके 16 CA-1781 (चालक कुर्बान पुत्र गफ्फार निवासी बढेरी राजपूतान थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार) तथा स्थान दादूपुर गोविंदपुर से अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर uk08 X 6818 (चालक शादाब पुत्र रिजवान निवासी ग्राम सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार) के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए खनन में लिप्त उपरोक्त वाहनों को सीज किया गया है।


उपरोक्त प्रकरण में अवैध खनन करने के संबंध में रिपोर्ट श्रीमान उप जिलाधिकारी सदर खनन महोदय को प्रेषित की जा रही है। अवैध खनन के विरुद्ध प्रभावी अभियान प्रचलित रहेगा।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में, कुंदन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार।
उप निरीक्षक प्रमोद नेगी चौकी प्रभारी सुमन नगर कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार।
उपनिरीक्षक प्रवीन रावत चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार।
कांस्टेबल प्रीतम सिंह थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार। कांस्टेबल चंदन सिंह थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार। कांस्टेबल संदीप सेमवाल थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार।

You may have missed