प्रदेश में आज कोरोना वायरस के कितने मामले आए सामने… संक्रमण से कितनी हुई मौत… कितने हुए ठीक… देखें आंकड़े….

तनवीर अली हरिद्वार:-प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले अब तेजी के बाद घटने शुरू हो गए है।उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 31 नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 42 हजार 637 हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 7373 पहुंच गया है। कोरोना के खिलाफ जंग में आज 1.19 लाख लोगों को टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को देहरादून में सर्वाधिक चार नए मरीज मिले जबकि अन्य सभी जिलों में इससे कम मरीज मिले हैं।

राज्य के अस्पतालों से कुल 19 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि तकरीबन इतने ही सैंपलों की जांच की गई। विभिन्न अस्पतालों में इलाज व आइसोलेशन में रह रहे 41 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया जिससे अब राज्य में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 28 हजार से अधिक हो गई है।

राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या महज 330 रह गई है। राज्य में संक्रमण की दर 0.16 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत हो गई है। राज्य में मंगलवार को एक बार फिर बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण किया गया। बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को कुल एक लाख 19 हजार लोगों को टीके लगाए गए। इसके साथ ही राज्य में पहली डोज लगाने वालों की संख्या 56 हजार जबकि दोनों डोज लगाने वालों की संख्या 17 लाख से अधिक हो गई है।

प्रदेश में आज कोरोना वायरस के कितने मामले आए सामने… संक्रमण से कितनी हुई मौत… कितने हुए ठीक… देखें आंकड़े….

You may have missed