तनवीर अली हरिद्वार:–उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम को 1 अगस्त 2021 से चलाए जा रहे ईनामी व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के एक माह के अभियान के अंतर्गत आज हरिद्वार जीआरपी पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश का नाम अशोक शासी है जो हरियाणा पुलिस का बर्खास्त सिपाही है। इसके खिलाफ हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में लूट और चोरी के दर्जनों मामले दर्ज है। जीआरपी एसपी मंजूनाथ टीसी ने हरिद्वार जीआरपी थाने में प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। उत्तराखंड में इसके ऊपर ट्रेन में लूटपाट करने के तीन मुकदमे दर्ज है। शताब्दी और मसूरी जैसी वीआईपी ट्रेनों में ही लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था। उत्तराखंड में तीन वारदातों को अंजाम देने के बाद ये 5 साल से फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार जीआरपी पुलिस ने इसे दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
थाना जीआरपी हरिद्वार टीम द्वारा ट्रेनों में लूट एवम चोरी की घटनाओं के अपराध करने वाले अंतरराज्यीय सांसी गैंग के शातिर सदस्य अशोक सांसी पुत्र दीपाराम निवासी लोचब थाना जींद हरियाणा जो वर्ष 1991 में हरियाणा पुलिस में भर्ती हुआ था। जिसकी अपराधिक हरकतों के कारण उसे वर्ष 2007 में हरियाणा पुलिस से बर्खास्त कर दिया गया था। बर्खास्त होने के बाद वह अपने गैंग के साथ मिलकर ट्रेनों में रेल यात्रियों के साथ लूट एवं चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था जिसके विरूद्ध थाना जीआरपी हरिद्वार में 1लूट व 2 चोरी के अभियोग पंजीकृत है। जिनमें यात्रियों के काफी जेवरात आदि सामान चोरी हुआ था । उक्त अभियुक्त इन अभियोगो में गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार 5 साल से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड द्वारा ₹5000 का इनाम घोषित किया गया है को श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवेज महोदय श्री मंजूनाथ टी0सी0 एवं अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज महोदय श्री मनोज कात्याल के कुशल निर्देशन में थाना जीआरपी हरिद्वार के थानाध्यक्ष श्री अनुज सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा जीआरपी उत्तराखंड की सर्विलांस टीम की मदद से दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है ।अभियुक्त सांसी गैंग का सक्रिय एवम शातिर किस्म का सदस्य था जिसकी गिरफ्तारी हेतु जीआरपी हरिद्वार पुलिस द्वारा कई बार हरियाणा ,पंजाब ,उत्तर प्रदेश राज्यों में दबिश दी गई शातिर होने के कारण वह हर बार अपने ठिकाने बदलता रहता था अभियुक्त की गिरफ्तारी से निश्चय ही उसका गैंग कमजोर होगा तथा ट्रेनों में होने वाले लूट एवम चोरी के अपराधों में कमी आयेगी।
गिरफ्तारी टीम के सदस्यों के नाम
1- उप0निरी0विनोद कुमार थाना जीआरपी हरिद्वार
2- कानि0 संदीप सैनी थाना जीआरपी हरिद्वार। 3- कानि0ओम प्रकाश एसओजी जीआरपी उत्तराखंड।
More Stories
थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून अशोक कुमार बने इंस्पैक्टर….. SP GRP तृप्ति भट्ट ने पहनाए स्टार….2008 बैच के पुलिस ऑफिसर को तीसरा स्टार लगाए जाने पर पूरे जीआरपी स्टाफ ने दी बधाई देकर दी शुभकामनाएं….
हरिद्वार जमीन घोटाले में धामी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई…. दो आईएस और एक पीसीएस अफसर समेत कुल 12 लोगों को किया सस्पेंड….डीएम, एसडीएम और पूर्व नगर आयुक्त पर भी गिरी गाज…15 करोड़ की जमीन 54 करोड़ में खरीदना का है मामला…..
“एंजिल्स एकेडमी, बहादराबाद ने रचा सफलता का कीर्तिमान – 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन”