शहीद कांस्टेबल सुमित नेगी की आठवीं पुण्यतिथि पर परिजनों और पुलिसकर्मियों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी शहादत को किया याद…..

तनवीर अली हरिद्वार:–शहीद कांस्टेबल सुनित नेगी की आठवीं पुण्यतिथि पर सुनित नेगी के परिजनों और पुलिस कर्मियों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनकी शहादत को याद किया। शहीद कांस्टेबल सुनीत नेगी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में शहीद की पत्नी रीतु नेगी, बेटा धैर्य, एसएसपी महोदय एसपी देहात महोदय सीओ रुड़की विवेक कुमार महोदय के अलावा कोतवाली गंगनहर के अधिकारी एवं कर्मचारी गणों द्वारा ने शहीद सुनित नेगी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

एसएसपी महोदय ने कहा कि सुनीत हमारी टीम के बहादुर जवान थे और उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने अपनी ड्यूटी को फर्ज की तरह समझते हुए बदमाशों का सामना किया और वीर गति को प्राप्त हुए।

You may have missed