हरेला महोत्सव के दूसरे चरण में आज इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड सिडकुल चैप्टर (आईं•ए•यूं•) के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार में किया गया वृक्षारोपण …..

तनवीर अली हरिद्वार:–हरेला महोत्सव के दूसरे चरण में आज इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड सिडकुल चैप्टर (आईं• ए• यूं• ) के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें लगभग 200 पौधे सभी फैक्ट्री परिसर के बाहर सड़क के किनारे लगाए गएअधिकांश पेड़ों की प्रजाति फूलों की लगाई गई। इस कार्यक्रम में वार्ड नंबर 12 की पार्षद श्रीमती पुष्पा शर्मा एवं वैद्य श्री एम•आर• शर्मा जी के द्वारा सभी पौधे उपलब्ध कराए गए तथा उनको विधिवत लगाने की व्यवस्था भी की गई

पार्षद श्रीमती पुष्पा शर्मा जी एवं वैद्य एम• आर• शर्मा जी का विशेष सहयोग मिलाइससे पहले भी आइ• ए• यू• के द्वारा 16 जुलाई को औद्योगिक क्षेत्र पार्क में लगभग 200 पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया था। इस अवसर पर चेयरमैन नरेश जैनर ने कहा कि पार्षद श्रीमती पुष्पा शर्मा एवं वैद्य श्री एम •आर• शर्मा जी के सहयोग से आगे भी आईं• ए• यूं• द्वारा इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे

महासचिव अनिल बवेजा जी ने कहा कि हमारा हरिद्वार औद्योगिक क्षेत्र को हरा भरा बनाने का एक सपना है जिसे हम पूरा करने के लिए वचनबद्ध हैं
इस अवसर पर चेयरमैन नरेश जैनर ,पार्षद श्रीमती पुष्पा शर्मा , वैद्य एम •आर• शर्मा पूर्व चेयरमैन गजेंद्र रतूड़ी, संरक्षक अविनाश ओहरी, महासचिव अनिल बवेजा डॉ अशोक पालीवाल, अरुण कुमार दादू, राजेश शर्मा ,प्रदीप मेहंदी रत्ता, सरदार गुरमीत सिंह, राजेंद्र मिश्रा, सुरेश जैनर, विकास सहगल, नरेश अग्रवाल , सतीश अरोरा , श्रीमती राजश्री शर्मा, कुमारी खुशबु शर्मा ,नागेंद्र त्रिपाठी, सुदर्शन कुमार, राकेश अग्रवाल, गौरव मित्तल, रमन जैनर, सुभाष जैनर सौरभ शर्मा शुभम शर्मा, राजेंद्र मिश्रा,अनिल कुमार ,सुबोध शर्मा ,प्रदीप शर्मा तथा भारत विकास परिषद भेल शाखा के अध्यक्ष श्री एस• के• गुप्ता आदि मौजूद रहे

You may have missed