सिडकुल थाना पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार…

तनवीर अली हरिद्वार:—जनपद हरिद्वार में द्रव्य और मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी पर रोकथाम के लिए आला अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत सिडकुल पुलिस द्वारा अगल-अलग टीमे नियुक्त की गयी थी। 3 अगस्त को सिडकुल थाने के उपनिरीक्षक मनीष नेगी और अर्जुन कुमार को दौराने चैकिग पर मुखबिर की सूचना पर सम्राट मार्केट रावली महदूद से 1- अभियुक्त आशु पुत्र शियानन्द निवासी मौहल्ला शिव मंदिर के पास रावली महदूद थाना सिडकुल उम्र 20 वर्ष व 2- नाबालिग किशोर उम्र-16 वर्ष के कब्जे से 4.25 ग्राम स्मैक व नगद 4200 रूपये के कब्जे से 4.75 ग्राम स्मैक व 2770 रूपये मय इलैक्ट्रानिक तराजू के बरामद करके गिरफ्तार किया गया।दोनों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कोर्ट मैं पैश किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में,               थानाध्यक्ष सिडकुल एल0एस0 बुटोला,थाना सिडकुल हरिद्वार।
उपनिरीक्षक मनीष नेगी, थाना सिडकुल हरिद्वार।
उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह, थाना सिडकुल।
कॉन्स्टेबल गोपी चन्द्र सिडकुल हरिद्वार ।
कॉन्स्टेबल गजेन्द्र प्रसाद थाना सिडकुल
कॉन्स्टेबल कर्म सिह थाना सिडकुल हरिद्वार।शामिल रहे।

You may have missed