रानीपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना को अन्जाम देने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार कर…चोरी का माल किया बरामद….

तनवीर अली:–हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली पर 25 जुलाई को सेक्टर 5 बीएचएल निवासी विवेक यादव पुत्र राजेश कुमार ने अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर डेल कंपनी का लैपटॉप मय चार्जर ,अजंता दीवार घड़ी, बजाज कंपनी का जूसर मिक्सर ग्राइंडर, नोवा कंपनी का सैंडविच प्रेस, काले रंग का पर्स ,पैन कार्ड व क्रेडिट कार्ड चोरी कर लिए जाने के संबंध में तहरीर दी गई थी |
जिस पर कोतवाली रानीपुर पर मुकदमा धारा 380 में पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई.
उच्चाधिकारियों द्वारा चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए सुराग रसी पता रसी कर उक्त चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था। चोरी की घटना के खुलासे के लिए श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक सदर महोदया के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा गहनता से सुराग रसी पता रसी की कार्रवाई की जा रही थी। सुराग रसी पता रसी करते हुए दिनांक 26 जुलाई 2021 को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम उप निरीक्षक विकास रावत कांस्टेबल सोहन राणा कांस्टेबल प्रमोद गोस्वामी कांस्टेबल केसर चौहान कांस्टेबल दीप गॉड द्वारा बीएचएल स्थित मटेरियल गेट के पास तीन मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों 1.लविश पुत्र किशोर निवासी वाटर वर्क्स कॉलोनी कोतवाली रानीपुर उम्र 19 वर्ष 2.मनीष कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी संजय नगर तिबडी कोतवाली रानीपुर उम्र 20 वर्ष 3.अभय पुत्र किशोर कुमार निवासी वाटर वर्क्स कॉलोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 20 वर्ष को एक मुंह बंद प्लास्टिक के कट्टे के साथ पकड़ा गया प्लास्टिक के कट्टे में से चोरी गया सामान एक बजाज जूसर मिक्सर ग्राइंडर, अजंता वॉल क्लॉक, नोवा कंपनी का सैंडविच प्रेस, एक काले रंग का पर्स जिसमें ₹20 तथा विवेक यादव नाम से पैन कार्ड व क्रेडिट कार्ड तथा लविश पुत्र किशोर के कब्जे से ₹40000 बरामद हुए पूछताछ में उपरोक्त तीनों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा मोटरसाइकिल से घूम कर बी एच ई एल केंद्रीय विद्यालय के पास एक ताला बंद मकान की कुछ दिन निगरानी की गई थी और तीन-चार दिन पहले शाम 4–5 बजे करीब उसी क्वार्टर का ताला तोड़कर उन से बरामद हुआ यह सामान चोरी किया था और एक डेल कंपनी का लैपटॉप भी चोरी किया गया था जिसको उन्होंने बी एच ई एल ई स्टेडियम में एक अनजान लड़के को ₹42000 में भेज दिया था । ₹2000 उन्होंने शराब पीने में खर्च कर दिए और पर्स में भी कुछ पैसे थे जो कि उन्होंने खर्च कर दिए थे उक्त तीनों के द्वारा यह भी बताया गया कि वह नशा करने के आदी हैं और नशा करने के लिए चोरी करते हैं और चोरी किए गए सामान को बेचकर अपने नशे तथा अन्य खर्चे पूरे करते हैं लविश द्वारा यह भी बताया गया कि उसने बीएचएल से पहले भी एक मकान से 1200000 रुपए चोरी किए थे लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया था और जेल भेज दिया था। मुकदमा उपरोक्त में चोरी गए सामान के बरामद होने पर अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण
1.लविश पुत्र किशोर निवासी वाटर वर्क्स कॉलोनी कोतवाली रानीपुर उम्र 19 वर्ष
2.मनीष कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी संजय नगर तिबडी कोतवाली रानीपुर उम्र 20 वर्ष
3.अभय पुत्र किशोर कुमार निवासी वाटर वर्क्स कॉलोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 20 वर्ष

बरामद माल का विवरण
1.एक बजाज जूसर मिक्सर ग्राइंडर, 2.अजंता वॉल क्लॉक,
3.नोवा कंपनी का सैंडविच प्रेस,
4.एक काले रंग का पर्स जिसमें ₹20
विवेक यादव नाम से पैन कार्ड व क्रेडिट कार्ड
5.चोरी गए डेल लैपटॉप को बेचकर प्राप्त ₹40000 नगद।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.कुंदन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2.उप निरीक्षक विकास रावत
3.कांस्टेबल सोहन राणा
4.कांस्टेबल प्रमोद गोस्वामी
5.कांस्टेबल केसर चौहान
6.कांस्टेबल दीप गौड शामिल रहे।

‌अन्य अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

You may have missed