तनवीर अली हरिद्वार:–अहमदाबाद मेल से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचे 6 यात्री पाए गए कोविड पॉजिटिव।रेलवे स्टेशन पर जांच में हुई पुष्टि।जीआरपी ने 108 सेवा के द्वारा भेजा कोविड सेंटर।गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आये थे यात्री।
ट्रेनों में बिना आरटीपीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट के आ रहे यात्रियों की स्टेशन पर रैंडम जांच की जा रही है, जिसमें अहमदाबाद मेल से पहुंचे गुजरात के छह यात्री पॉजिटिव मिले हैं। इन यात्रियों के पॉजिटिव मिलने से स्टेशन पर हड़कंप मच गया। सभी पॉजिटिव यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग ने क्वारंटाइन करा दिया है। कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने दूसरे प्रदेशों से आने वाले पर्यटकों के लिए 72 घंटे की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य किया है।सोमवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सुबह 11:15 बजे अहमदाबाद मेल ट्रेन पहुंची। इस ट्रेन से उतरने वाले सभी यात्रियों की प्लेटफार्म नंबर एक पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आरटीपीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया शुरू की गई।
इस दौरान छह यात्रियों के पास आआरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं मिली। संबंधित कर्मचारियों ने इन सभी यात्रियों की कोरोना की रैंडम जांच की। जिसमें ये सभी यात्री पॉजिटिव पाए गए। इससे आसपास खड़े अन्य यात्रियों में भी हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने क्वारंटाइन कराया। जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि स्टेशन से प्रक्रिया पूरी करने के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उन्हें क्वारंटाइन करने के लिए ले गए।
अहमदाबाद मेल से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचे 6 यात्री पाए गए कोविड पॉजिटिव।रेलवे स्टेशन पर जांच में हुई पुष्टि।जीआरपी ने 108 सेवा के द्वारा भेजा कोविड सेंटर।गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आये थे यात्री।
More Stories
थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून अशोक कुमार बने इंस्पैक्टर….. SP GRP तृप्ति भट्ट ने पहनाए स्टार….2008 बैच के पुलिस ऑफिसर को तीसरा स्टार लगाए जाने पर पूरे जीआरपी स्टाफ ने दी बधाई देकर दी शुभकामनाएं….
हरिद्वार जमीन घोटाले में धामी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई…. दो आईएस और एक पीसीएस अफसर समेत कुल 12 लोगों को किया सस्पेंड….डीएम, एसडीएम और पूर्व नगर आयुक्त पर भी गिरी गाज…15 करोड़ की जमीन 54 करोड़ में खरीदना का है मामला…..
“एंजिल्स एकेडमी, बहादराबाद ने रचा सफलता का कीर्तिमान – 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन”