उत्तराखंड राज्य ऑगनबाड़ी कर्मचारी पंचायत प्रतिनिधि मण्डल ने….बीजेपी के प्रदेश मदन कौशिक से मुलाकात कर अपनी समस्याओं का मांग पत्र सौंपा….

तनवीर अली हरिद्वार:–उत्तराखंड राज्य ऑगनबाड़ी कर्मचारी पंचायत का एक प्रतिनिधि मण्डल आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय मदन कौशिक जी से उनके कार्यालय पर मिला
प्रतिनिधि मण्डल ने आंगनबाडी कार्यकत्री और सहायिकाओ की समस्याओ से सम्बन्धि माग पत्र माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी को सौपा जिसके क्रमशः आगनबाडी कार्यकत्री 18000 हजार सहायिका15000 हजार ओर आगनबाडी के सुपरवाइजर मे सहायिका को ऑगनवाडी प्रमोशन मे ज्यादा उम्र मे छूट की जाय और दूसरे विभागो मे रिक्तिया होने पर कोटा रिर्जव किया जाये
रिटायर की उम्र समाप्त कर जब स्वेच्छा नौकरी कर सहे करे।


इस पर प्रदेश अध्यक्ष जी ने आश्वासन दिया है की जल्द ही सभी समस्याओ का निवारण किया जायेगा
और मानदेय जितना माँगा है इतना अगर नही भी दिया
तो एक सम्मान जनक मानदेय जरूर ही जल्द से जल्द बढा दिया जायेगा प्रतिनिधि मण्डल मे प्रदेश महा मत्री उमा देवी, हरिद्वार शहर मत्री गीता नेगी, ने अध्यक्ष जी से वार्ता की
प्रति – निधि मण्डल मे धनवती चौहान, स्नेहलता, अनु रानी, बबीता शर्मा, सविता चौधरी आदि शामिल रही।

You may have missed