प्रदेश में फिर एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू…..सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक दुकानों को खोलने की गई अनुमति प्रदान…..

देहरादून:–प्रदेश में सरकार ने फिर एक सप्ताह के लिए कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है। कर्फ्यू के बाद से प्रदेश में लगातार हालात बेहतर हो रहे हैं, कोरोना के मामलों में काफी कमी आई है। सरकार किसी भी तरीके से प्रदेश में सुधरे हालात को बनाये रखना चाहती है। यही वजह है कि सरकार ने प्रदेश में कोविड कर्फ्यू को एक सप्ताह के लिए ओर बढ़ाया दिया है। लेकिन इस दौरान सरकार ने लोगों को कई तरह की रियायत दी है।

सरकार ने व्यपारियों को राहत देते हुए अब दुकानों को सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की है।

वही प्रदेश में बाहर से आने वाले हवाई यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए वैक्सीन की दोनों डोज लगाने वाले यात्रियों को सरकार ने प्रदेश में सीधी एंट्री देने का निर्णय लिया है। जबकि बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट अब भी अनिवार्य जरूरी है।

सरकार ने प्रदेश के लोगों को अब बिना रोक टोक के प्रदेश के किसी भी जिले में जाने की अनुमति दे दी है।

वहीं काफी दिनों से बंद पड़े मल्टीप्लेक्स और वाटर पार्क को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति प्रदान की है।

सरकार ने साफ किया है कि अब भी कोविड की नियमों का पालन शख्ती से करना जरूरी है, सोशल डिस्टेंसिनग के साथ लोग मास्क का जरूर लगाएं।ऐसा नही करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

You may have missed