आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कॉंग्रेस……रानीपुर विधान सभा में सैकड़ों युवाओं ने थामा कॉंग्रेस का हाथ….

तनवीर अली हरिद्वार:–उत्तराखण्ड में आगामी 2022 विधान चुनाव के मददेनजर कॉंग्रेस पार्टी ने अभी से कमर कस ली है ।पार्टी नेताओं ने अभी से जगह जगह बैठक करके पार्टी की तैयारियों का जायजा लेते हुए। नए लोगो को पार्टी की सदस्यता दिलाना शुरू कर दिया है।इसी क्रम में आज हरिद्वार की भेल रानीपुर विधान सभा के शिवालिक नहर में कॉंग्रेस नेता महेश प्रताप राणा के कार्यालय पर सदस्यता ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं ने कॉंग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा के प्रयास से भव्य कार्यक्रम में ये सम्भव हुआ। उन्होंने कहा कि अभियान जारी रहेगा।26 भेल रानीपुर विधानसभा के शिवालिकनगर स्थित महेश प्रताप राणा के कांग्रेस कार्यालय शिवालिक नगर में महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शिवालिक नगर के तत्वावधान में तथा महेश प्रताप राणा पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी कांग्रेस नगर पालिका शिवालिक नगर के नेतृत्व में भेल रानीपुर विधानसभा के सेंकडों युवाओं ने कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर तथा भाजपा की जन विरोधी नीतियों, बेरोजगारी, महंगाई , भय भ्रष्टाचार, महिलाओं के उत्पीडन तथा सामाजिक वैमनस्य होने के कारण भाजपा छोड़ कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। महेश प्रताप सिंह राणा ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है और युवाओ का भविष्य कांग्रेस पार्टी मे ही सुरक्षित है।


इस अवसर पर श्रमिक नेता भाई विकास सिंह, मेहर सिंह चीफ साहब, मनीराम बागडी, पीएल कपिल, सीपी सिंह, कमल जीत रोहिल्ला, आईटी अध्यक्ष आकाश बिरला, एए खान, जान मुहम्मद अंसारी, कपिल रोहिल्ला, मोहन राणा, योगेन्द्र राणा, आर एम अस्थाना, यू एन सिंह, एनएसयूआई अध्यक्ष नीतिश कुमार, अमित तेजियान, सुखबीर शास्त्री, डाक्टर सरीन, राजेन्द्र कुमार, सुरेश शर्मा, प्रीतम बर्मन, अखिलेश मिश्रा, ओम मलिक जी, मौजूद रहे।

इस बैठक में समाजवादी पार्टी के दर्जाधारी केबिनेट मन्त्री विनोद बड़थ्वाल व पार्टी के अन्य कई नेताओं ने शिरकत की,इन नेताओं की मौजूदगी में कई नए लोगो को पार्टी की सदस्य्ता दिलाई गई ।

You may have missed