संक्रमण के मामले कम होते ही सभी मार्किट खोलने के नियमो में दे दी गई है छूट…. जनपद हरिद्वार में किस दिन कोनसा बाजार रहेगा बन्द…देखें लिस्ट…

तनवीर अली:—जनपद हरिद्वार में कोविड19 कोरोना संक्रमण के मामले कम होते ही सभी मार्किट खोलने के नियमो में भी छूट दे दी गई है। अब सप्ताह में अलग अलग क्षेत्रों के बाजार में पहले की तरह साप्ताहिक बंदी लागू हो गई है। जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है।
शंकर आश्रम से ज्वालापुर, जगजीतपुर, कनखल, पोस्ट ऑफिस से आगे खड़खड़ी, भूपतवाला, भीमगोडा क्षेत्रों में बुधवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी।
शंकर आश्रम चौराहे से लेकर पोस्ट ऑफिस तक और बहदराबाद क्षेत्र में शानिवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी।


बाकी अन्य क्षेत्रों में भी पहले तरह ही साप्ताहिक बंदी की जानकारी लिस्ट में देख सकते है।
वही बारबर, सैलून इत्यादि मंगलवार और वाहनों से संबंधित दुकानें शनिवार को बंद रखने के आदेश भी दिए गए है।

जनपद हरिद्वार में कोविड19 कोरोना संक्रमण के मामले कम होते ही सभी मार्किट खोलने के नियमो में भी छूट दे दी गई है।

You may have missed