आईजी L/O नीलेश भरणें पहुंचे हरिद्वार, किया कांवड़ मेला क्षेत्र का भ्रमण,कन्ट्रोल रुम पहुंचकर सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र की मॉनेटरिंग कर दिये गये अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश।
आज दिनांक 21-07-2025 को प्रचलित कांवड़ मेंला के दौरान आईजी एलओ नीलेश भरणें हरिद्वार पहुंचें व मेला क्षेत्र का भ्रमण किया गया तत्पश्चात सीसीआर पहुंचकर सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र की मॉनेटरिंग की व अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा गया कि अब कांवड़ मेंला चरम पर है सभी अधिकारी रोड़ पर रहेंगे और शिव भक्तों को उनके गन्तव्यों की ओर रवाना करें , किसी भी प्रकार से वाहनों को हाइवे या अन्य मार्गों पर पार्क न होने दें।
समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मी नम्रता से दृढ़ रहकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे।
More Stories
ज्वालापुर पुलिस ने जुआ खेलने वालो के खिलाफ की कार्रवाई…. जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को किया गिरफ्तार….पोस्टर/चार्ट व नगदी की बरामद….
गेस्ट हाऊस की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट से हरिद्वार पुलिस ने किया पर्दाफाश…एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और रूड़की पुलिस को मिली कामयाबी…श्री निवास होटल पर की गई छापेमारी, 08 महिलाए 05 पुरुष दबोचे…..
सिडकुल पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर…कब्जे से एक अवैध चाकू किया बरामद….मुकदमा दर्ज,भेजा जेल…