तनवीर अली हरिद्वार:–हरिद्वार में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने आज सिटी बजाकर प्रदर्शन कर सरकार से सावन मेला संपन्न कराने कि मांग की।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष डॉ. नीरज सिंघल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार व प्रशासन को व्यापारी हित में एवं हिंदू हित में अपने निर्णय पर पूर्ण विचार करना चाहिए, उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद सावन मेला को कोरोना के नाम पर निरस्त किया जा रहा है आज तो पहले से भी स्थिति बहुत ही बेहतर है और प्रशासन को सावन मेले को विधिवत संपन्न करवा कर अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और प्रशासनिक क्षमता का परिचय देना चाहिए तथा अपनी कार्य क्षमता की परख करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ मेला प्रशासन द्वारा रद्द करने का विरोध करते हैं।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि हिंदू की बात करने वाली हमारी सरकार सावन मेला स्थगित करके हिंदू समाज में क्या संदेश देना चाहती है, उन्होंने कहा कि हरिद्वार भगवान शिव की ससुराल तो है।यहां हरकी पौड़ी से भगवान परशुराम ने कांवड़ उठा कर इस उत्सव की शुरुआत की थी। उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ से हस्तक्षेप करने की मांग की और तमाम हिंदू नेताओं शंकराचार्य श्री महामंडलेश्वर, संतो, धर्माचार्यों से मांग की कि वह हिंदू हित में सावन मेला सकुशल संपन्न कराने हेतु हरिद्वार प्रशासन उत्तराखंड सरकार से वार्ता करें। त्रिवाल ने कहा कि व्यापारी सरकार की गाइडलाईन से त्रस्त हैं, हरिद्वार में आए तीर्थ यात्रियों को कोरोना के नाम पर परेशान किया जा रहा है, जब उत्तराखण्ड शासन द्वारा नैनीताल एवं मसूरी को कोरोना कर्फ्यू में डील दी जा रही है, तो हरिद्वार को क्यों नहीं खोला जा रहा है।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने सिटी बजाकर किया प्रदर्शन…..सरकार से कि सावन मेला संपन्न कराने की मांग….
More Stories
थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून अशोक कुमार बने इंस्पैक्टर….. SP GRP तृप्ति भट्ट ने पहनाए स्टार….2008 बैच के पुलिस ऑफिसर को तीसरा स्टार लगाए जाने पर पूरे जीआरपी स्टाफ ने दी बधाई देकर दी शुभकामनाएं….
हरिद्वार जमीन घोटाले में धामी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई…. दो आईएस और एक पीसीएस अफसर समेत कुल 12 लोगों को किया सस्पेंड….डीएम, एसडीएम और पूर्व नगर आयुक्त पर भी गिरी गाज…15 करोड़ की जमीन 54 करोड़ में खरीदना का है मामला…..
“एंजिल्स एकेडमी, बहादराबाद ने रचा सफलता का कीर्तिमान – 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन”